JJP MLA News: हरियाणा में विधानसभा चुनाव से पहले जननायक जनता पार्टी (जेजेपी) और दुष्यंत चौटाला की मुश्किलें कम होने का नाम नहीं ले रही हैं. एक के बाद एक विधायक पार्टी को अलविदा कह रहे हैं. पिछले कुछ दिनों में जेजेपी के 10 में छह विधायक पार्टी को अलविदा कह चुके हैं. आज भी जींद के नरवाना से विधायक रामनिवास सुरजाखेड़ा ने जेजेपी से इस्तीफा दे दिया है.


पिछली बार के हरियाणा विधानसभा में जेजेपी ने भले ही दस विधायकों ने जीत हासिल की हो लेकिन पार्टी किंग मेकर की भूमिका में रही और साढ़े चाल साल तक बीजेपी के साथ मिलकर सरकार चलाई. वहीं अब जब विधानसभा की तारीखों का ऐलान तक हो गया है ऐसे में दस में छह विधायकों का पार्टी से इस्तीफा दे देना जेजेपी के लिए परेशानी का सबब बन गया है.


अब बचे सिर्फ ये विधायक
फिलहाल पार्टी में जेजेपी के चार ही विधायक बचे हैं इनमें से भी दो विधायक चौटाला परिवार के हैं और एक विधायक पार्टी के खिलाफ अपने स्वर मुखर कर चुके हैं. जेजेपी विधायक राम कुमार गौतम दुष्यंत चौटाला के खिलाफ बोल चुके हैं. अब बचे तीन विधायक तो इनमें उचाना से विधायक दुष्यंत चौटाला, बाढड़ा से विधायक उनकी मां नैना चौटाला और जुलाना से विधायक अमरजीत ढांडा ही हैं. ऐसे में आने वाले विधानसभा चुनाव में जेजेपी की राहें आसान नहीं होने वाली हैं. 


अब तक इन विधायकों ने छोड़ी पार्टी
पिछले कुछ दिनों में जेजेपी के टोहाना से विधायक देवेंद्र बबली, उकलाना से विधायक अनूप धानक, गुहला चीका से विधायक ईश्वर सिंह, शाहबाद से विधायक रामकरण काला और बरवाला से विधायक जोगीराम सिहाग और जींद के नरवाना से विधायक रामनिवास सुरजाखेड़ा समेत छह विधायक जेजेपी का साथ छोड़ चुके हैं.


वहीं पार्टी छोड़ने वाले विधायकों के खिलाफ जेजेपी भी सख्त है. पार्टी ने विधायक राम निवास सुरजाखेड़ा और जोगी राम सिहाग खिलाफ विधानसभा अध्यक्ष को एंटी डिफेक्शन के तहत डिसक्वालिफाई करने के लिए लिख रखा था.


ये भी पढ़ें


हरियाणा में JJP को एक और बड़ा झटका, विधायक रामनिवास सुरजाखेड़ा ने पार्टी से दिया इस्तीफा