Haryana News: हरियाणा में बीजेपी-जेजेपी गठबंधन के बीच आरोप-प्रत्यारोप का दौर जारी है. नेताओं की जुबानी जंग और तीखी होती जा रही है. अब जेजेपी प्रदेश अध्यक्ष निशान सिंह ने बीजेपी को घेरा है. निशान सिंह ने कहा कि बीजेपी को आगे गठबंधन नहीं रखना तो एक दीदी नहीं, बल्कि चार दीदियों को चुनाव लड़वा लें, हमें क्या दिक्कत है. जेजेपी प्रदेश अध्यक्ष ने बीजेपी प्रभारी बिप्लब देब के बयान पर प्रतिक्रिया दी है जिसमें उन्होंने उचाना विधानसभा क्षेत्र से प्रेमलता को चुनाव जीतने की बात कही थी. 


‘बयान सरासर गलत और गठबंधन के खिलाफ’


जेजेपी प्रदेश अध्यक्ष निशान सिंह ने  कहा कि गठबंधन के लिए एक कॉमन मिनिमम प्रोग्राम तय किया गया था. गठबंधन उन्हीं शर्तों पर चल रहा है. जेजेपी के किसी नेता ने कोई ऐसी बात नहीं कही कि जिससे बीजेपी को लगे कि वो एकतरफा चल रहे है. ऐसे में बीजेपी प्रभारी बिप्लब देब यह कबना कि उचाना से मेरी दीदी चुनाव जीतेंगी, ये बयान गलत है और गठबंधन के खिलाफ है. क्योंकि उपमुख्यमंत्री दुष्यंत चौटाला उचाना से नेतृत्व कर रहे हैं, तो ऐसे में इस तरह की बयानबाजी करना परिपक्वता नहीं है. 


किसानों के प्रदर्शन पर बोले निशान सिंह


शाहबाद में किसानों के प्रदर्शन को लेकर जेजेपी प्रदेश अध्यक्ष निशान सिंह ने  कहा कि सूरजमुखी पर किसानों को एमएसपी देना चाहिए. वहीं इनेलो की पदयात्रा को लेकर निशान सिंह ने कहा कि इनेलो के पास अभय चौटाला एकमात्र विधायक है. उनका अधिकार तो जनता ने छीन लिया है.


बिप्लब देब ने भी किया था पलटवार


आपको बता दें कि बिप्लब देव ने पहले उचाना विधानसभा क्षेत्र से प्रेमलता को चुनाव जीतने की बात कही थी. जिसपर पलटवार करते हुए डिप्टी सीएम दुष्यंत चौटाला ने कहा था किसी के पेट में दर्द है, दर्द की दवाई तो मैं नहीं दे सकता. फिर इस बात पर बिप्लब देव का बयान आया उन्होंने कहा कि जेजेपी ने बीजेपी को समर्थन देकर कोई अहसान नहीं किया है. इसके बदले में उनके कई विधायकों को भी मंत्री बनाया गया है. 


यह भी पढ़ें: हरियाणा के 14 जिलों में सड़कों पर उतरे किसान, 700 के खिलाफ केस दर्ज, MSP के लिए अब बड़ा आंदोलन चलाने की तैयारी