Haryana News: जेएनयू की दीवारों पर जातिसूचक नारे लिखने को अनिल विज ने बताया घातक, कहा- 'देश तोड़ने की हो रही कोशिश'
Haryana News: अनिल विज ने जेएनयू में ब्राह्मण-बनिया विरोधी नारे लिखने वालों पर प्रतिक्रिया देते हुए कहा है कि इन लोगों ने देश की संस्कृति और व्यापार पर प्रहार किया है. ऐसी सोच को कुचल देना चाहिए.
![Haryana News: जेएनयू की दीवारों पर जातिसूचक नारे लिखने को अनिल विज ने बताया घातक, कहा- 'देश तोड़ने की हो रही कोशिश' JNU Controversy Haryana Home Minister Anij Vij Reaction on JNU Brahmin Bania Slogan ann Haryana News: जेएनयू की दीवारों पर जातिसूचक नारे लिखने को अनिल विज ने बताया घातक, कहा- 'देश तोड़ने की हो रही कोशिश'](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2022/12/02/4aedd85589c2ee4a8c0a76ea986a5afb1669970618974367_original.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=1200&height=675)
Anij Vij Reaction on JNU Slogan: हरियाणा (Haryana) के गृह मंत्री अनिल विज (Anil Vij) ने दिल्ली (Delhi) में जेएनयू की दीवारों पर ब्राह्मण (Brahmin) और बनिया विरोधी नारे लिखे जाने पर अपनी प्रतिक्रिया दी है. उन्होंने कहा है कि कुछ ताकतें देश को तोड़ने का काम कर रही हैं. देश की संस्कृति को बचाने में ब्राह्मण और अर्थव्यवस्था बनाने में बनिया समाज का विशेष योगदान है. उन्होंने आगे कहा कि जेएनयू की दीवारों पर ब्राह्मण और बनिया विरोधी नारे बहुत ही घातक हैं, क्योंकि ब्राह्मण हमारे देश के धर्म और संस्कृति को जिंदा रखे हैं और बनिया देश के व्यापार में अहम भूमिका अदा कर रहे हैं.
अनिल विज ने इस मामले पर प्रतिक्रिया देते हुए कहा कि जेएनयू में इस तरह के नारे लिखने वाले ने देश की संस्कृति और व्यापार पर प्रहार किया है. ऐसी सोच को कुचल देना चाहिए. यह देश को तोड़ने की कोशिश की जा रही है, जिसे किसी कीमत पर बर्दाश्त नहीं किया जाएगा. वहीं गुजरात विधानसभा चुनावों के दौरान बीजेपी ओर से अपने चुनावी घोषणा पत्र में यूनिफॉर्म सिविल कोड को लागू किए जाने की घोषणा की है, दूसरी तरफ मध्य प्रदेश में भी इसे लागू करने की बात कही है. इस पर हरियाणा के गृह मंत्री अनिल विज ने कहा कि सरकार के लिए सभी नागरिक समान होते हैं.
हरियाणा में जल्द लागू होगा यूनिफॉर्म सिविल कोड: विज
अनिल विज ने कहा कि उनके लिए कोई जाति और क्षेत्र महत्व नहीं रखता, इसलिए कहा जा रहा है कि इस यूनिफॉर्म सिविल कोड कानून को सभी पर लागू किए जाने की बात की जा रही है. हरियाणा में भी हम उसके सभी बिंदुओं पर गौर कर रहे हैं, जल्दी इसे लागू किया जाएगा. इसके अलावा सुप्रीम कोर्ट के आदेशों पर हरियाणा की अलग गुरुद्वारा प्रबंधक कमेटी बनाई जाने के बाद राज्य सरकार ने आज 38 मेंबरों की घोषणा की है. इसके बाद अंबाला कैंट से 2 मेंबर बनाए जाने पर सभी हरियाणा के गृह मंत्री अनिल विज का धन्यवाद करने पहुंचे. अनिल विज ने कहा कि अन्य 3 मेंबरों की घोषणा जल्द कर दी जाएगी.
'सिख युवकों को मिलेगा उनका हक'
वहीं हरियाणा सरकार की ओर से घोषित किए गए 38 नंबरों में से दो अंबाला के चुने जाने पर सिख समाज के लोगों ने अनिल विज का धन्यवाद किया. इस अवसर पर नवनिर्वाचित मेंबरों ने कहा कि हरियाणा सरकार और राज्य के गृह मंत्री अनिल विज के आशीर्वाद से उन्हें मेंबर बनाया गया है और इसके लिए वह अनिल विज का धन्यवाद करते हैं. वह हरियाणा के सिखों को विश्वास दिलाते हैं कि प्रदेश के सभी गुरुद्वारों का प्रबंधन मिलने के बाद यहां के सिख युवकों को उनका हक मिल पाएगा.
ये भी पढ़ें- Punjab News: तरन तारन में खेत में मिला पाकिस्तानी ड्रोन, हेरोइन के पांच पैकेट भी बरामद
![IOI](https://cdn.abplive.com/images/IOA-countdown.png)
ट्रेंडिंग न्यूज
टॉप हेडलाइंस
![ABP Premium](https://cdn.abplive.com/imagebank/metaverse-mid.png)
![अनिल चमड़िया](https://feeds.abplive.com/onecms/images/author/4baddd0e52bfe72802d9f1be015c414b.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=70)