Punjab: जेपी नड्डा की नई टीम की घोषणा, पंजाब से तरुण चुघ और नरेंद्र रैना को मिली ये जिम्मेदारी
Lok Sabha Elections 2024: बीजेपी के राष्ट्रीय जेपी नड्डा ने बीजेपी के राष्ट्रीय पदाधिकारियों की नई टीम की घोषणा की है. जिसमें तरुण चुघ और नरेंद्र रैना को भी जिम्मेदारी दी गई है.
Punjab News: लोकसभा चुनाव 2024 की तैयारी में बीजेपी बड़े जोर-शोर से जुटी हुई है. जिसको लेकर पार्टी में कई तरह के बदलाव किए जा रहे है. बीजेपी के राष्ट्रीय जेपी नड्डा ने एक और बड़ा बदलाव करते हुए नए पदाधिकारियों की घोषणा की है. जिसमें पंजाब से तरुण चुघ को राष्ट्रीय महामंत्री बनाया गया है. वहीं पंजाब से ही नरेंद्र सिंह रैना को राष्ट्रीय सचिव बनाया गया है.
नड्डा की टीम में 13 राष्ट्रीय उपाध्यक्षों की नियुक्ति
बीजेपी के राष्ट्रीय जेपी नड्डा की इस नई टीम में अलग-अलग प्रदेशों से 13 राष्ट्रीय उपाध्यक्षों की नियुक्ति की गई है. वहीं 8 राष्ट्रीय महामंत्री भी बनाए गए है. इसके अलावा 13 राष्ट्रीय सचिव, एक कोषाध्यक्ष और एक सह कोषाध्यक्ष की भी नियुक्ति की घोषणा की गई है.
तरुण चुघ को पहले भी मिल चुकी है कई जिम्मेदारियां
बीजेपी के राष्ट्रीय जेपी नड्डा की नई टीम में पंजाब से तरुण चुघ को राष्ट्रीय महामंत्री बनाया गया है. वार्ड अध्यक्ष से लेकर राष्ट्रीय महामंत्री तक की चुघ की यात्रा बहुत ही चुनौतीपूर्ण रही है. पीएम मोदी और गृह मंत्री अमित शाह के साथ नजदीकियों का लाभ तरुण चुघ को मिलता रहा है. राष्ट्रीय महासचिव से लेकर राष्ट्रीय सचिव और उत्तर-पूर्व के राज्यों और दिल्ली प्रभारी की जिम्मेदारी भी चुघ पहले निभा चुके है. चुघ लंबे समय से राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ से जुड़े हुए है. चुघ दो बार विधानसभा का चुनाव लड़ चुके है, लेकिन दोनों बार उन्हें हार का सामना करना पड़ा था. इसके अलावा नरेंद्र सिंह रैना को राष्ट्रीय सचिव बनाया गया है. उन्हें पहले भी कई महत्वपूर्ण जिम्मेदारियां मिल चुकी है.
बीएल एल संतोष बने रहेंगे संगठन के राष्ट्रीय महामंत्री
जेपी नड्डा की नई टीम में कुल 38 केंद्रीय पदाधिकारियों के नाम हैं. इसके अनुसार बीएल एल संतोष संगठन के राष्ट्रीय महामंत्री बने रहेंगे. इसके अलावा शिवप्रकाश को राष्ट्रीय सह संगठन महामंत्री की जिम्मेदारी मिली है. तीन पूर्व मुख्यमंत्रियों को राष्ट्रीय उपाध्यक्ष बनाया गया है. जिसमें राजस्थान से वसुंधरा राजे, झारखंड से रघुवर दास, छतीसगढ़ से डॉ. रमन सिंह का नाम शामिल है.