Punjab Assembly Election 2022: बीजेपी अध्यक्ष जे. पी. नड्डा ने सोमवार को गठबंधन सहयोगियों पंजाब लोक कांग्रेस (पीएलसी) और शिरोमणि अकाली दल (संयुक्त) के साथ सीटों के बंटवारे की घोषणा की. पीएलसी प्रमुख अमरिंदर सिंह और सुखदेव सिंह ढींडसा के शिरोमणि अकाली दल (संयुक्त) के साथ एक संयुक्त संवाददाता सम्मेलन को संबोधित करते हुए, नड्डा ने कहा, बीजेपी 65 विधानसभा सीटों पर चुनाव लड़ेगी, पीएलसी 37 और शिअद (संयुक्त) पंजाब की 15 विधानसभा सीटों पर चुनाव लड़ेगी.


सीमावर्ती राज्य होने की से सुरक्षा महत्वपूर्ण-नड्डा
नड्डा ने कहा कि पंजाब एक सीमावर्ती राज्य है, जिसकी पाकिस्तान के साथ 600 किलोमीटर की अंतरराष्ट्रीय सीमा है और जहां तक विधानसभा चुनाव का सवाल है तो सुरक्षा एक बहुत ही महत्वपूर्ण मुद्दा है. उन्होंने कहा, पंजाब एक सीमावर्ती राज्य है और देश की सुरक्षा के लिए, राज्य में एक स्थिर और मजबूत सरकार का होना आवश्यक है. हम अपने देश के प्रति पाकिस्तान की कार्रवाइयों से अवगत हैं. हमने देखा है कि ड्रग्स और हथियारों की तस्करी के प्रयास हो रहे हैं.


पंजाब सुरक्षित तो देश सुरक्षित-नड्डा
बीजेपी अध्यक्ष ने कहा कि देश आगे बढ़ रहा है मगर कुछ राष्ट्र विरोधी ताकत ऐसा नहीं चाहती. बीजेपी अध्यक्ष ने कहा, यह चुनाव न केवल सत्ता परिवर्तन का बल्कि आने वाली पीढ़ियों को सुरक्षित करने और पंजाब को स्थिरता देने का माध्यम है. अगर पंजाब सुरक्षित है तो देश सुरक्षित रहेगा. देश के लिए पंजाब की अहमियत को बताते हुए नड्डा ने कहा, पंजाब के योगदान को रक्षा और कृषि क्षेत्र में कभी नहीं भुलाया जाता. पंजाब ने हमेशा देश की उम्मीदों को पूरा किया है. आज पंजाब को विशेष ध्यान देने की जरूरत है. दोहरे इंजन वाली सरकार और केंद्र और राज्य के बीच बेहतर समन्वय की जरूरत है.


ड्रग्स, हथियार, रेत माफिया खत्म करेंगे
नड्डा ने एनडीए के सत्ता में आने के बाद पंजाब में ड्रग्स, हथियार और रेत माफिया को खत्म करने का वादा किया. नड्डा ने पंजाब और सिखों के लिए नरेंद्र मोदी सरकार की पहलों को भी सूचीबद्ध किया, जैसे करतारपुर गलियारा खोलना, 1984 के दंगों के आरोपियों को सलाखों के पीछे भेजना, जलियांवाला बाग का पुनर्विकास और अन्य.


अमरिंदर सिंह और ढ़ींडसा ने क्या कहा
पंजाब के पूर्व मुख्यमंत्री अमरिंदर सिंह ने कहा कि राष्ट्रीय सुरक्षा और राज्य के कल्याण के लिए तीनों दलों ने मिलकर विधानसभा चुनाव लड़ने का फैसला किया है. सिंह ने दावा किया कि कई दौर की चर्चा के बाद राष्ट्र की स्थिरता और सुरक्षा के लिए गठबंधन सहयोगियों के बीच आम सहमति बनी है. ढींडसा ने कहा कि पंजाब को बचाने और राज्य को आगे ले जाने के लिए तीन पार्टियों ने हाथ मिलाया है.


ये भी पढ़ें:


Punjab Election 2022: पंजाब चुनाव के लिए आज से होगा नामांकन, उम्मीदवार को सिर्फ दो लोग साथ लाने की इजाजत


Punjab Weather Report: अगले 5 दिनों तक पंजाब में पड़ेगी जोरदार ठंड और छाया रहेगा कोहरा, हवा भी होने लगी खराब