Punjab News: पीएम मोदी की सुरक्षा में चूक के मामले पर भारतीय जनता पार्टी (BJP) के अध्यक्ष जे पी नड्डा ने राज्य की कांग्रेस सरकार को निशाने पर लिया है. जेपी नड्डा ने दावा किया कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की सुरक्षा से खिलवाड़ की सुनियोजित साजिश में पंजाब की कांग्रेस सरकार की भूमिका लोग देख चुके हैं.


नड्डा ने यह टिप्पणी परोक्ष तौर पर एक समाचार चैनल के स्टिंग को लेकर की. जिसमें पंजाब पुलिस के अधिकारियों को कथित तौर पर यह कहते सुना गया कि पिछले सप्ताह मोदी के काफिले को बाधित करने वाले प्रदर्शनकारियों के खिलाफ उन्होंने कार्रवाई इसलिए नहीं की क्योंकि उनके पास वरिष्ठ अधिकारियों से आदेश नहीं थे.


नड्डा ने आरोप लगाया कि मोदी की सुरक्षा को जानबूझकर खतरे में डाला गया. साथ ही उन्होंने मुख्यमंत्री चरणजीत सिंह चन्नी और अन्य कांग्रेस नेताओं पर इस तरह के संवेदनशील मुद्दे का मजाक बनाने का आरोप भी लगाया.


पिछले हफ्ते हुई थी सुरक्षा में चूक


बीजेपी अध्यक्ष ने कांग्रेस नेताओं से देश से माफी मांगने की मांग की. जेपी नड्डा ने कहा, ''कांग्रेस को पीएम मोदी की सुरक्षा में चूक के लिए देश की जनता से माफी मांगनी चाहिए. कांग्रेस ने लगातार देश से झूठ बोला और मामले का राजनीतिकरण किया.''


बता दें कि पीएम नरेंद्र मोदी फिरोजपुर में रैली करने के लिए पिछले हफ्ते पंजाब पहुंचे थे. लेकिन फिरोजपुर पहुंचने से पहले ही पीएम मोदी की सुरक्षा में चूक हुई और वह बिना रैली को संबोधित किए ही दिल्ली वापस लौट आए. पीएम मोदी की सुरक्षा में चूक के मामले में सुप्रीम कोर्ट की ओर से जांच कमेटी का गठन किया गया है.


Punjab Election 2022: सीएम चरणजीत सिंह चन्नी ने कांग्रेस को दिखाया हार का डर, कहा- घोषित करो सीएम उम्मीदवार