Haryana News: जुनैद और नासिर हत्याकांड को लेकर हरियाणा में सांप्रदायिक माहौल बिगड़ने के हालात बन गए हैं. जिसको देखते हुए पुलिस प्रशासन अलर्ट मोड में आ गया है. गुरुग्राम से सटे नूंह में शुक्रवार को जुनैद और नासिर हत्याकांड के आरोपियों की गिरफ्तारी की मांग को लेकर मुस्लिम समुदाय के लोगों ने विरोध प्रदर्शन किया. जिसके बाद पुलिस ने 600 युवाओं पर मुकदमा दर्ज कर लिया. तनाव की संभावना को देखते हुए पुलिस द्वारा क्षेत्र में लगातार फ्लैग मार्च निकाले जा रहे है.
3 दिन के लिए इंटरनेट बंद
सांप्रदायिक माहौल बिगड़ने की संभावना को देखते हुए नूंह जिले में पहले ही हरियाणा सरकार द्वारा इंटरनेट तीन दिन के लिए बंद किया हुआ है. पुलिस को सूचना मिली थी कि सोशल मीडिया पर जुनैद और नासिर हत्याकांड को लेकर मैसेज सर्कुलेट किए जा रहे थे जिसकी वजह से 26 से 28 फरवरी तक इंटरनेट सेवा रोक दी गई. वही फ्लैग मार्च निकालकर लोगों से शांति बनाए रखने की अपील की जा रही है.
‘सरकार पर लगाए आरोप’
नूंह विधायक व कांग्रेस विधायक दल उपनेता ने हरियाणा सरकार और पुलिस प्रशासन पर गलत रवैया अपनाकर दुर्भावना से काम करने के आरोप लगाए है. उन्होंने कहा कि शांतिपूर्ण धरना दिए जाने के बावूजद संगीन धाराओं में लोगों पर मुकदमा दर्ज किया गया है. विधायक आफताब अहमद ने कहा कि युवाओं के साथ अत्याचार नहीं होने दिया जाएगा. अगर पुलिस मुकदमें वापस नहीं लेगी तो मेवात में बड़े स्तर पर प्रदर्शन किया जाएगा.
वही आपको बता दें कि इस हत्याकांड में पुलिस ने आठ आरोपियों की फोटो जारी की है जिसमे मोनू मानेसर का नाम शामिल नहीं है, जिस वजह से मुस्लिम समाज के लोगों में आक्रोश है. उनका कहना है कि मोनू मानेसर भी इस हत्याकांड का आरोपी है उसपर भी कार्रवाई की जाए. वही इस मामले में राजस्थान पुलिस का कहना है कि 8 नामजद आरोपियों के खिलाफ ठोस सबूत मिले हैं. इन आरोपियों में नूंह का अनिल और श्रीकांत, कैथल का कालू और करनाल का किशोर, शशिकांत वही भिवानी का मोनू और गोगी इसके अलावा जींद का विकास शामिल है. वही बजरंग दल के सदस्य मोनू मानेसर की भूमिका की अभी जांच जारी है.
यह भी पढ़ें: Petrol Diesel Prices : पंजाब- हरियाणा के किस शहर में सस्ता और कहा महंगा हुआ पेट्रोल-डीजल, चेक करें अपने शहर का रेट