Junaid Nasir Murder Case: पूर्व सीएम भूपेंद्र सिंह हुड्डा बोले- 'ये घटना संकेत देती है कि हरियाणा में...'
Bhiwani Murder Case: हरियाणा के भिवानी जिले में एक वाहन से राजस्थान निवासी दो लोगों के जले हुए शव मिले हैं. बजरंग दल से जुड़े लोगों पर इन दोनों की हत्या करने का आरोप लग रहा है.
![Junaid Nasir Murder Case: पूर्व सीएम भूपेंद्र सिंह हुड्डा बोले- 'ये घटना संकेत देती है कि हरियाणा में...' Junaid Nasir Murder Bhiwani murder case former CM Bhupinder Singh Hooda said law and order has failed in Haryana Junaid Nasir Murder Case: पूर्व सीएम भूपेंद्र सिंह हुड्डा बोले- 'ये घटना संकेत देती है कि हरियाणा में...'](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2023/02/17/c539e415eb6448923832b25d3ec9e4481676627855864129_original.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=1200&height=675)
Bhiwani Murder Case: हरियाणा के भिवानी में 16 फरवरी को एक जली हुई बोलेरो कार में दो कंकाल मिलने से पूरे प्रदेश में सनसनी फैल गई है. कार में जो कंकाल मिले हैं उनकी पहचान कर ली गई है, दोनों व्यक्ति भरतपुर जिले के रहने वाले हैं और उनके नाम जुनैद और नासिर हैं. वहीं बजरंग दल से जुड़े लोगों पर इन दोनों की हत्या करने का आरोप लग रहा है. इस घटना को लेकर हरियाणा (Haryana) के पूर्व मुख्यमंत्री भूपेंद्र सिंह हुड्डा (Bhupinder Singh Hooda ) ने राज्य सरकार को कटघरे में खड़ा किया है.
प्रदेश में कोई कानून व्यवस्था नहीं- हुड्डा
हरियाणा के पूर्व मुख्यमंत्री और कांग्रेस नेता भूपेंद्र सिंह हुड्डा ने इस मामले को लेकर कहा, "भिवानी की घटना गंभीर मुद्दा है, यह इस बात का संकेत है कि हरियाणा में कानून व्यवस्था नहीं है. ऐसा लगता है कि राज्य में कोई सरकार नहीं है. मामले की जांच होनी चाहिए और आरोपियों को सजा मिलनी चाहिए."
क्या है पूरा मामला
बता दें कि हरियाणा के भिवानी जिले में एक वाहन से राजस्थान निवासी दो लोगों के जले हुए शव मिले. पुलिस ने गुरुवार को यह जानकारी दी. लोहारू (भिवानी) के पुलिस उपाधीक्षक जगत सिंह ने फोन पर बताया कि मृतकों की पहचान नासिर (25) और जुनैद उर्फ जूना (35) के रूप में हुई है. दोनों राजस्थान के भरतपुर जिले की पहाड़ी तहसील के घाटमीका गांव के रहने वाले थे.
पुलिस ने कहा कि बुधवार को दोनों का अपहरण कर लिया गया था. उन्होंने बताया कि लोहारू इलाके में एक ग्रामीण ने पुलिस को फोन कर जले हुए वाहन के बारे में बताया. घटनास्थल पर पहुंची पुलिस को चार पहिया वाहन में दो जले हुए शव मिले. पुलिस ने कहा कि वाहन दोनों लोगों के परिचित व्यक्ति का था. उन्होंने कहा कि वाहन के चेसिस नंबर से वाहन मालिक की पहचान आसीन खान के रूप में हुई है.
पुलिस ने कहा कि कथित अपहरणकर्ता दोनों को यहां लेकर आए और फिर आधी रात के बाद वाहन में आग लगा दी. पुलिस ने कहा कि मृतकों के परिवार के सदस्यों को बुलाया गया और उन्होंने वाहन की पहचान की. कानूनी औपचारिकताओं के बाद शव उन्हें सौंप दिए गए. पुलिस ने कहा कि राजस्थान के गोपाल गढ़ थाने में भारतीय दंड संहिता की धारा 365 समेत संबंधित धाराओं के तहत मामला दर्ज कर लिया गया है.
वहीं लोहारू के डीएसपी जगत सिंह ने मामले को लेकर कहा कि हमने धारा-174 के तहत कार्रवाई करके पोस्टमार्टम के बाद शवों को परिजनों को सौंप दिया. गाड़ी भी राजस्थान पुलिस ने अपने कब्जे़ में ले लिया है. घटना में कितने लोग शामिल हैं, ये जांच का विषय है, इस बारे में राजस्थान पुलिस ही बता पाएगी.
ट्रेंडिंग न्यूज
टॉप हेडलाइंस
![ABP Premium](https://cdn.abplive.com/imagebank/metaverse-mid.png)