Junaid-Nasir Murder Case: पंचायत ने जारी करा फरमान, आरोपी कालू के गांव में राजस्थान पुलिस की No Entry
Bhiwani Murder: हरियाणा के भिवानी में 16 फरवरी को एक जली हुई बोलेरो में राजस्थान के रहने वाले जुनैद और नासिर के जले हुए कंकाल बरामद हुए थे. पुलिस इस मामले में अब तक एक आरोपी को गिरफ्तार कर पाई है.
Junaid-Nasir Murder Case: जुनैद और नासिर हत्याकांड (Junaid-Nasir Murder Case) के आरोपियों को पकड़ने के लिए राजस्थान पुलिस ( Rajasthan Police) लगातार हरियाणा में दबिश दे रही है. पुलिस को अभी तक इस हत्याकांड के एक आरोपी रिंकू सैनी को पकड़ने में सफलता हाथ लगी है. गुरुवार को राजस्थान पुलिस ने हत्या के आरोपी कालू (Kalu) को पकड़ने के लिए हरियाणा के कैथल जिले स्थित उसके गांव बाबा लदाना पर दबिश देते हुए उसके घर पर रेड की, पुलिस ने उसके परिजनों से पूछताछ तो की लेकिन उसे खाली हाथ लौटना पड़ा.
'अब गांव में नहीं घुसने दी जाएगी राजस्थान पुलिस'
इसके बाद कालू के परिजनों ने राजस्थान पुलिस पर बिना महिला पुलिस के घर में जबरदस्ती घुसने के आरोप लगाए. कालू के परिजनों ने कहा कि जिस वक्त पुलिस उनके घर आई उस वक्त घर में केवल कालू की भाभी मौजूद थी, राजस्थान पुलिस ने कालू की भाभी के साथ दुर्व्यवहार किया. इस बात से नाराज होकर गांव बाबा लदाना के लोगों ने गौ रक्षक दल और बजरंद दल के सदस्यों के साथ मिलकर पंचायत की और फैसला किया है कि राजस्थान पुलिस को अब गांव में नहीं घुसने दिया जाएगा.
पंचायत ने 15 सदस्यीय कमेटी का किया गठन
पंचायत ने 15 लोगों की कमेटी का गठन किया है जो 1 मार्च को होने वाली महापंचायत में समर्थन जुटाने के लिए आसपास के गांव में पहुंचेगी. गांव वालों की मांग है कि इस मामले की जांच सीबीआई को सौंपी जाए. इस पंचायत में बजरंग दल के जिला अध्यक्ष अभिषेक भी शामिल होने के लिए पहुंचे थे.
राजस्थान पुलिस पर कालू के परिवारजनों से दुर्व्यवहार का आरोप
आरोपी कालू के गांव बाबा लदाना के सरपंच गुरनाम सिंह का कहना है कि हम 1 मार्च को महापंचायत करने जा रहे हैं क्योंकि राजस्थान पुलिस ने कालू के घर की एक महिला के साथ दुर्व्यवहार किया है. उन्होंने कहा कि राजस्थान पुलिस को जो भी पूछताछ करनी है वह पंचायत के सामने ही करनी होगी. उन्होंने कहा कि हम जो महापंचायत करने जा रहे हैं उसमें इस मामले की जांच सीबीआई से कराने का फैसला लिया जाएगा.
यह भी पढ़ें: