Punjab News: पंजाब के कपूरथला जिले के ढिलवां इलाके में 22 वर्षीय एक स्थानीय कबड्डी खिलाड़ी की हत्या कर दी गई. पुलिस ने शुक्रवार को यह जानकारी दी है. पुलिस ने अपराध के पीछे आपसी रंजिश को वजह बताया है. कपूरथला के वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक (SSP) राजपाल सिंह संधू ने बताया कि पुलिस ने छह आरोपियों की पहचान कर दो लोगों को गिरफ्तार कर लिया है. पुलिस ने बताया कि ढिलवां में बुधवार रात हरदीप सिंह की तलवार और अन्य हथियारों से हत्या कर दी गई. 


आपसी रंजिश की वजह से हुई हत्या
SSP राजपाल सिंह संधू का कहना है कि हत्या के पीछे की वजह आपसी रंजिश है. पुलिस अधिकारी ने बताया कि बाकी आरोपियों को जल्द ही पकड़ लिया जाएगा. पुलिस ने ढिलवां पुलिस थाने में मामला दर्ज कर लिया है. पुलिस के मुताबिक, मृतक के पिता गुरनाम सिंह ने अपनी शिकायत में बताया कि बुधवार रात पांच से छह लोग उनके घर आए, जो दरवाजा खटखटाते हुए चिल्ला-चिल्ला कर कह रहे थे कि उन्होंने उनके बेटे को मार डाला.



‘पंजाब में ‘जंगल राज' फैला है’
पुलिस ने शिकायतकर्ता के हवाले से बताया, जब उन्होंने दरवाजा खोला तो बेटे को गंभीर रूप से घायल पाया. वे बेटे को जालंधर के सरकारी अस्पताल ले गये जहां चिकित्सकों ने उसे मृत घोषित कर दिया. शिरोमणि अकाली दल के अध्यक्ष सुखबीर सिंह बादल ने ट्वीट कर आप सरकार को घेरा. उन्होंने ट्वीट कर लिखा कि- कपूरथला के गांव ढिलवां में एक युवा कबड्डी खिलाड़ी की निर्मम हत्या के बारे में जानकर स्तब्ध हूं. हत्यारों की निडरता का स्तर देखिए; उन्होंने दरवाज़ा खटखटाया और माता-पिता से कहा: "आह मार दित्ता तुहाड़ा शेर पुत्त. यह कोई अकेली घटना नहीं है. पंजाब में पूरी तरह से जंगलराज कायम है, जहां हत्याएं, लूट, छिनतई और डकैती रोजमर्रा की बात बनती जा रही है. यह सिद्ध तथ्य है कि भगवंत मान स्थिति को संभालने में असमर्थ है. उन्हें बिना किसी देरी के पद छोड़ देना चाहिए. 


यह भी पढ़ें: Haryana Politics: 3 महिलाओं से गैंगरेप मामले में कांग्रेस-आप के निशाने पर खट्टर सरकार, कहा- ‘अपने घरों में भी सुरक्षित नहीं महिलाएं’