(Source: ECI/ABP News/ABP Majha)
Asian Games 2023: एशियन गेम्स में कबड्डी टीम का प्रियंका पिलानिया की उपकप्तानी में गोल्ड मेडल पर कब्जा, जीयू में होगा भव्य स्वागत
Gurugram News: गुरुग्राम विश्वविद्यालय में पढ़ने वाली भारतीय महिला कबड्डी टीम की खिलाड़ी प्रियंका पिलानिया की उपकप्तानी में एशियन गेम्स में गोल्ड मेडल पर कब्जा किया है.
Haryana News: हरियाणा के गुरुग्राम की महिला कबड्डी टीम ने अब विदेश में जाकर परचम लहरा दिया है. कबड्डी टीम ने विदेश में जाकर गोल्ड मेडल पर कब्जा कर लिया है. देश का मान बढ़ाने वाली गुरुग्राम विश्वविद्यालय की छात्रा प्रियंका पिलानिया की उपकप्तानी में 19वें एशियाई खेलों में महिला कबड्डी टीम ने गोल्ड मेडल पर कब्जा जमा लिया है. इसी के साथ भारत ने अपने 100वें मेडल जीतने के वादे को भी निभाया.
चीनी ताइपे को दी शिकस्त
कबड्डी टीम के विदेश की धरती पर गोल्ड मेडल जीतने की खबर से देशभर के साथ गुरुग्राम विश्वविद्यालय में खुशी की लहर है. विश्वविद्यालय के स्पोर्ट्स अधिकारी ने बताया कि गुरुग्राम यूनिवर्सिटी के द्रोणाचार्य कॉलेज की एमपीईएस की छात्रा प्रियंका पिलानिया की उपकप्तानी में भारतीय महिला कबड्डी टीम ने फाइनल में चीनी ताइपे को रोमांचक मुक़ाबले में 26-25 से हराकर तीसरी बार स्वर्ण पदक जीता. पीपुल्स रिपब्लिक ऑफ चाइना के हांगझोऊ में ज़ियाओशान गुआली स्पोर्ट्स सेंटर में शनिवार को खेले गए बेहद रोमांचक मैच में भारतीय टीम को एक बार ऑल-आउट का सामना करना पड़ा, लेकिन इसके बावजूद उन्होंने प्रतियोगिता में अपनी जीत का सिलसिला जारी रखते हुए चीनी ताइपे को शिकस्त दी.
प्रियंका पिलानिया का विश्वविद्यालय में होगा भव्य स्वागत
वहीं इस सफलता पर गुरुग्राम विवि. के कुलपति प्रो. दिनेश कुमार ने प्रियंका को शुभकामनाएं देते हुए कहा कि गुरुग्राम आने पर प्रियंका का विश्वविद्यालय में भव्य स्वागत किया जाएगा. उन्होंने कहा कि जीवन में सफलता हासिल करने के लिए संयम सबसे जरूरी होता है. हम एक फील्ड में कड़ी मेहनत कर अच्छा मुकाम हासिल कर सकते हैं. वही दूसरी और गुरुग्राम विश्वविद्यालय के कुलसचिव डॉ. राजीव कुमार सिंह एवं स्पोर्ट्स अधिकारी डॉ. सुनीता कोक ने भी इस महान उपलब्धि पर प्रियंका को बधाई दी.
PM मोदी ने दी बधाई
आपको बता दें कि इस बार भारत ने एशियाई खेलों में 100 से ज्यादा मेडल जीते है. जिसको लेकर देश के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने भी बधाई दी है. अपने सोशल मीडिया अकाउंट पर एक पोस्ट कर पीएम मोदी ने लिखा कि एशियाई खेलों में भारत के लिए यह कितनी ऐतिहासिक उपलब्धि है! पूरा देश इस बात से बेहद खुश है कि हमारे अविश्वसनीय एथलीटों ने अब तक के सर्वाधिक 107 पदक जीते हैं, जो पिछले 60 वर्षों में अब तक का सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन है. हमारे खिलाड़ियों के अटूट संकल्प, अथक उत्साह और कड़ी मेहनत ने देश को गौरवान्वित किया है. उनकी जीत ने हमें याद रखने के क्षण दिए हैं, हम सभी को प्रेरित किया है और उत्कृष्टता के प्रति हमारी प्रतिबद्धता की पुष्टि की है.
यह भी पढ़ें: Haryana Election 2024: 'हरियाणा में आने वाला समय कांग्रेस का, पूर्ण बहुमत की बनेगी सरकार', भूपेंद्र सिंह हुड्डा का दावा