Haryana: कैथल में AAP की रैली के लिए परमिशन मांगने पर गाली के मामले में एक्शन, सहायक रिटर्निंग अधिकारी निलंबित
Kaithal News: आम आदमी पार्टी द्वारा कैथल में रैली की परमिशन मांगने पर जवाब में गाली दिए जाने के मामले में एक्शन लिया गया है. HCS अधिकारी ब्रह्म प्रकाश को निलंबित किया गया है.
Haryana News: हरियाणा सरकार ने शनिवार को कैथल उप-विभागीय मजिस्ट्रेट-सह-सहायक रिटर्निंग अधिकारी को निलंबित कर दिया. बता दें कि एक दिन पहले आम आदमी पार्टी ने आरोप लगाया था कि 2 चुनाव कार्यक्रमों के लिए अनुमति मांगने वाले उसके आवेदन के जवाब में अपमानजनक भाषा के साथ अस्वीकार कर दिया गया था. एक आधिकारिक आदेश के अनुसार, हरियाणा सिविल सेवा (HCS) अधिकारी ब्रह्म प्रकाश को तत्काल प्रभाव से निलंबित कर दिया गया है.
मुख्य सचिव के कार्यालय में रहेंगे निलंबित HCS अधिकारी
आदेश के अनुसार निलंबन की अवधि के दौरान HCS अधिकारी ब्रह्म प्रकाश को चंडीगढ़ मुख्यालय में हरियाणा सरकार के मुख्य सचिव के कार्यालय में रहेगा होगा वे मुख्य सचिव के अनुमति के बिना मुख्यालय नहीं छोड़ सकेंगे.
बता दें कि AAP ने आरोप लगाया था कि संबंधित अधिकारियों से दो चुनाव कार्यक्रमों की अनुमति मांगने वाले उसके आवेदन को जवाब में अपमानजनक भाषा के साथ अस्वीकार कर दिया गया था. मामले पर संज्ञान लेते हुए पांच कंप्यूटर ऑपरेटरों को निलंबित करने का आदेश दिया गया था और पुलिस को गहन जांच करने के निर्देश दिए गए थे.
सुशील गुप्ता ने लगाए थे आरोप
आम आदमी पार्टी की हरियाणा इकाई के प्रमुख सुशील गुप्ता जो कुरुक्षेत्र लोकसभा सीट से लोकसभा चुनाव भी लड़ रहे हैं. उन्होंने शुक्रवार को कहा था कि पार्टी ने दो चुनाव कार्यक्रमों के लिए अनुमति मांगी है. जो 7 अप्रैल को कुरूक्षेत्र संसदीय क्षेत्र के कैथल में होने है. हमें जो जवाब मिला उसमें एक मामले में लिखित में बताया गया कि अनुमति खारिज कर दी गई है. दूसरे कॉलम में गालियों लिखी गई थी. जहां अनुमति की अस्वीकृति को खारिज किए जाने का कारण दिया जाना था.
सुशील गुप्ता ने चुनाव आयोग से सख्त कार्रवाई के लिए अनुरोध करते हुए कहा था कि ऐसी आपत्तिजनक भाषा के इस्तेमाल से ज्यादा शर्मनाक कुछ नहीं हो सकता है. AAP नेताओं ने कहा कि उन्होंने 7 अप्रैल के कार्यक्रमों की अनुमति के लिए निर्दिष्ट पोर्टल पर आवेदन किया था.
यह भी पढ़ें: Lok Sabha Elections 2024: अमृतसर में BJP प्रत्याशी तरणजीत सिंह संधू का विरोध, किसानों ने दिखाए काले झंडे