Kaithal Case: कैथल में सिख युवक की पिटाई पर भड़के चरणजीत चन्नी, BJP-कंगना रनौत पर बोला हमला, 'पंजाब में हिंदुओं...'
Kaithal Sikh Beaten: चरणजीत सिंह चन्नी ने कहा कि मैं लोगों से अपील करता हूं कि पंजाब में किसी भी तरह की अंदरूनी लड़ाई नहीं है. कंगना रनौत ने बयान दिया है कि यहां सिख खालिस्तानी हैं. ऐसा कुछ नहीं है.
Kaithal Sikh Beaten News: पंजाब के पूर्व मुख्यमंत्री और जालंधर से कांग्रेस सांसद चरणजीत सिंह चन्नी ने कैथल में सिख युवक की पिटाई के मामले को लेकर बीजेपी पर निशाना साधा है. चरणजीत सिंह चन्नी ने कहा है कि कैथल में जो घटना हुई, जिसमें एक सिख युवक को लाठियों से पीटा गया, यह बीजेपी के नफरत फैलाने के तरीके का नतीजा है.
चरणजीत सिंह चन्नी ने आगे कहा, "मैं लोगों से अपील करता हूं कि पंजाब में किसी भी तरह की अंदरूनी लड़ाई नहीं है. कंगना रनौत ने बयान दिया है कि यहां सिख खालिस्तानी हैं. ऐसा कुछ नहीं है. यहां सद्भावना है, प्यार है."
#WATCH | Former Punjab CM and Congress leader Charanjit Singh Channi says, "The incident that happened in Kaithal where a Sikh youth was beaten with sticks, is actually the beginning of the result of BJP's method of spreading hatred. Therefore, I appeal to the people that there… pic.twitter.com/KxJfRbSjaQ
— ANI (@ANI) June 11, 2024
कांग्रेस नेता ने कहा कि पंजाब में हिंदुओं और सिखों के बीच कभी लड़ाई नहीं हुई, इसलिए मैं भी अपील करता हूं कि शांति बनाए रखें, ऐसी कार्रवाई न करें और जिन्होंने यह कार्रवाई की है उनके खिलाफ कार्रवाई होनी चाहिए. पूर्व मुख्यमंत्री ने कहा, "मैं सरकार से मांग करता हूं कि जिन लोगों ने इस घटना को अंजाम दिया है. उनके खिलाफ कड़ी से कड़ी कार्रवाई होनी चाहिए. साथ ही मैं लोगों से अपील करता हूं कि आपस में भाईचारा और प्यार बनाए रखें."
अमरिंदर सिंह राजा वडिंग ने किया ये दावा
इसके अलावा कांग्रेस की पंजाब इकाई के प्रमुख अमरिंदर सिंह राजा वडिंग ने दावा किया कि यह हमला 'कंगना रनौत और बीजेपी समर्थित कई अन्य आईटी सेल मंचों की ओर से पंजाबियों के खिलाफ नफरती भाषण का परिणाम है.
बता दें कि हरियाणा के कैथल में दो अराजक तत्वों ने एक सिख युवक की खालिस्तानी बताकर बुरी तरह से पिटाई कर डाली. आरोपियों ने सड़क किनारे से ईंट उठाकर युवक को पीट-पीटकर गंभीर रूप से घायल कर दिया. इस घटना के बाद पीड़ित का वीडियो भी सामने आया. इसमें उसने अपनी पहचान सुखविंदर सिंह के रूप में बताई.
ये भी पढ़ें- 'कोई अफसोस...', कंगना रनौत थप्पड़ कांड में CISF की महिला कांस्टेबल के भाई ने क्या कहा?