Kala Jathedi Marriage: लेडी डॉन अनुराधा की फर्राटेदार अंग्रेजी पर फिदा हुआ गैंगस्टर काला जठेड़ी, शादी के लिए मिली पैरोल
Kala Jathedi Wife: लेडी डॉन अनुराधा चौधरी और हरियाणा के गैंगस्टर संदीप उर्फ काला जठेड़ी की होने वाली शादी इन दिनों चर्चा में है. दोनों 12 मार्च को सोनीपत में शादी करने वाले हैं.
Kala Jathedi news: राजस्थान की गैंगस्टर अनुराधा चौधरी उर्फ ‘मैडम मिंज’ और हरियाणा के गैंगस्टर संदीप उर्फ काला जठेड़ी की होने वाली शादी इन दिनों चर्चा में है. दोनों गैंगस्टर करीब चार साल के प्रेम संबंध के बाद 12 मार्च को हरियाणा के सोनीपत में परिणय सूत्र में बंधने वाले हैं. संदीप शादी के लिए महज छह घंटे की जमानत पर जेल से बाहर आएगा.
दिल्ली के द्वारका कोर्ट ने गैंगस्टर संदीप उर्फ काला उर्फ काला जठेड़ी को शादी करने के लिए हिरासत में पैरोल दे दी. उसे 12 मार्च को दिल्ली में अपनी शादी और 13 मार्च को सोनीपत हरियाणा में गृह प्रवेश करने के लिए छह घंटे की कस्टडी पैरोल दी गई है. 12 मार्च सुबह 10 से 4 बजे तक पैरोल मिला है. फिर न्यायिक अभिरक्षा वाहिनी दिल्ली पुलिस की यूनिट कस्टडी में लेकर तिहाड़ जेल लेकर आ जायेगी.
आनंदपाल की पूर्व प्रेमिका रही है अनुराधा
फिर 13 मार्च को सुबह 10 बजे से 1 बजे तक का पैरोल मिला है. सुरक्षा की जिम्मेदारी दिल्ली पुलिस की न्यायिक अभिरक्षा वाहिनी पर होगी. काला जठेड़ी की शादी गैंगस्टर आनंदपाल की पूर्व प्रेमिका अनुराधा से हो रही है. काला के ऊपर 30 से ज्यादा केस दर्ज हैं और उस पर मकोका भी लगा है. 2020 में हरियाणा पुलिस ने इसको गिरफ्तार किया था और वहां से फरारी के दौरान उसकी मुलाकात लेडी डॉन अनुराधा से हुई. अनुराधा की फर्राटेदार अंग्रेजी सुनकर उस पर फिदा हो गया और उसके साथ ही रहने लगा. इन दोनों की लंबे समय से चल रही मोहब्बत अब शादी के बंधन में बंधने जा रही है.
2021 में दिल्ली पुलिस स्पेशल सेल ने काला जठेड़ी और अनुराधा को सहारनपुर से गिरफ्तार किया था. जिसके बाद अनुराधा जमानत पर जेल से बाहर आ गई लेकिन संदीप और काला जठेड़ी जेल में बंद है और अपने जुर्मों की सजा काट रहा है. लेकिन कभी लेडी डॉन के नाम से मशहूर अनुराधा अब एक गृहणी का जीवन जी रही है.
पहले से जमानत पर है अनुराधा
अदालत ने संदीप को शादी के लिए पैरोल दी है. अनुराधा पहले से जमानत पर है. उनकी शादी का निमंत्रण पत्र सोशल मीडिया पर ‘वायरल’ हो गया है. राजस्थान के चुरू में 2017 में पुलिस के साथ मुठभेड़ में मारे गए गैंगस्टर आनंदपाल सिंह की करीबी अनुराधा पर राजस्थान और दिल्ली में धन शोधन, अपहरण, धमकी देने और शस्त्र अधिनियम से संबंधित आधा दर्जन से अधिक मामले दर्ज हैं. संदीप जेल में बंद गैंगस्टर लॉरेंस बिश्नोई का करीबी सहयोगी है.
इसे भी पढ़ें: Delhi News: पैसों के लालच में हैवान पति ने पत्नी को जिंदा जलाया, मासूम बेटी ने किया हत्या का खुलासा