Chandigarh News: पंजाब-हरियाणा हाईकोर्ट के वकील एवं नेशनल लेवल शूटर सुखमनप्रीत सिंह उर्फ सिप्पी सिद्धू के हत्या मामले की गुरुवार को CBI कोर्ट में सुनवाई हुई. हत्या की आरोपी कल्याणी सिंह CBI कोर्ट में पेश किया गया. कल्याणी के वकील सरतेज सिंह नरुला ने अदालत सुनवाई के लिए अगली तारीख की मांग की, जिसपर अदालत ने 22 फरवरी की तारीख दी है. वकील नरुला का कहना है कि निचली अदालत ने उनके उसी मांग को मंजूर कर लिया था जिसमें अनट्रेस रिपोर्ट और सीआरपीसी 173 के तहत दायर की गई रिपोर्ट को मर्ज करने की बात कहीं गई है.
हाईकोर्ट जाएंगे कल्याणी के वकील
कल्याणी के वकील सरतेज सिंह नरुला की तरफ से कहा गया है कि उन्हें केस की प्राथमिक जांच रिपोर्ट नहीं मिली है, इसलिए वो अब हाईकोर्ट का दरवाजा खटखटाएंगे. सीबीआई कोर्ट के फैसले के खिलाफ हाईकोर्ट में याचिका दायर की जाएगी. पिछले हफ्ते ही यह मामला ट्रांसफर होकर सीबीआई की विशेष आया था. जिसपर गुरुवार को सुनवाई की गई.
चीफ जस्टिस की बेटी है कल्याणी
वकील एवं नेशनल लेवल शूटर सुखमनप्रीत सिंह उर्फ सिप्पी सिद्धू की हत्यारोपी कल्याणी शिमला हाईकोर्ट के चीफ जस्टिस की बेटी है. कल्याणी पर सिप्पी सिद्धू को साल 2015 के एक पार्क में गोली मारकर हत्या करने का आरोप है. कल्याणी हत्या के मामले में गिरफ्तार करीब 6 साल बाद 15 जून को हुई थी. 6 दिन के रिमांड के बाद उसे बुड़ैल जेल भेज दिया था लेकिन सितंबर में हाईकोर्ट से उसे जमानत मिल गई थी.
वही आपको बता दें कि अब कल्याणी के खिलाफ CBI की ट्रायल कोर्ट में आरोप तय करने की कार्रवाई की जा रही है, जिसको लेकर उसे कोर्ट में पेश किया गया. वही कल्याणी की तरफ से एप्लिकेशन दायर कर कोर्ट पर पहले ही केस से जुड़े दस्तावेज और सबूतों की कॉपी ली जा चुकी है, अब इन्हीं सबूतों पर सवाल खड़े करते हुए कल्याणी की तरफ से उसे बेगुनाह साबित करने की कोशिश की जाएगी.
यह भी पढ़ें: PSEB Admit Card: पंजाब बोर्ड 12वीं परीक्षा के एडमिट कार्ड जारी, इस वेबसाइट से इन आसान स्टेप्स से करें डाउनलोड