Kangana Ranaut Emergency Movie: बीजेपी सांसद और एक्ट्रेस कंगना रनौत की आने वाली फिल्म 'इमरजेंसी' रिलीज होने से पहले ही विवादों के घेरे में है. इस फिल्म से शिरोमणि गुरुद्वारा प्रबंधक कमेटी नाराज नजर आ रही है. गुरुद्वारा प्रबंधक कमेटी की ओर से इसके लिए कंगना रनौत और फिल्म मेकर्स को लीगल नोटिस भेजा गया है. नोटिस के जरिए फिल्म में सिखों को गलत तरीके से दिखाने वाले सीन हटाने के लिए कहा गया है. 


इससे पहले इस मूवी के खिलाफ पंजाब और हरियाणा कोर्ट में याचिका दायर की गई थी. याचिका के जरिए मांग की गई है कि पंजाब में इस फिल्म की रिलीज पर स्टे लगाया जाना चाहिए, क्योंकि इसमें सिखों को गलत तरह से दिखाया गया है. 


 




'इमरजेंसी' फिल्म पर क्या है विवाद? 
जानकारी के लिए बता दें, शिरोमणि गुरुद्वारा प्रबंधक समिति के साथ-साथ कई संगठन ऐसे हैं, जो इस इमरजेंसी फिल्म की रिलीज के खिलाफ हैं. आरोप है कि यह मूवी 'सिख विरोधी' कहानी को बढ़ावा दे रही है और सिखों को 'अलगाववादी' के रूप में दिखा रही है. इसलिए फिल्म रिलीज नहीं की जानी चाहिए या फिर इसमें से आपत्तिजनक सीन हटाए जाने चाहिए.


कंगना रनौत को मिल चुकी है धमकी
इस फिल्म की रिलीज से पहले कंगना रनौत को सोशल मीडिया के जरिए जान से मारने की धमकी मिली है. इसकी जानकारी कंगना ने खुद हिमाचल और पंजाब पुलिस को दी थी. कंगना ने अपने आधिकारिक सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स पर एक वीडियो शेयर किया था, जिसमें कुछ लोग इमरजेंसी फिल्म की रिलीज़ पर डराने-धमकाने वाला बयान दे रहे थे. 


वीडियो में दिख रहे लोगों में से एक ने कहा कि फिल्म रिलीज़ हुई तो सरदार चप्पल मारेंगे. अगर कंगना देश या महाराष्ट्र में कहीं दिख जाती हैं तो सिख ही नहीं, मराठी, हिन्दू, मुस्लिम, ईसाई भाई सभी चप्पलों से स्वागत करेंगे. 


 


यह भी पढ़ें: Haryana Election: दुष्यंत चौटाला-चंद्रशेखर आजाद के बीच गठबंधन, 70 पर JJP लड़ेगी चुनाव, ASP को कितनी सीटें?