Punjab News: बॉलीवुड अभिनेत्री कंगना रनौत की मुश्किलें बढ़ती हुई नज़र आ रही हैं. बठिंडा (Bathinda) की एक अदालत ने अभिनेत्री कंगना रनौत (Kangana Ranaut) को मानहानि के एक मामले में 19 अप्रैल को पेश होने का आदेश दिया. कंगना रनौत ने किसान आंदोलन (Farmer Protest) के दौरान मोहिंदर कौर नाम की महिला को लेकर विवादित ट्वीट किया था. इस महिला की शिकायत पर ही कंगना रनौत को मानहानि के मामले में पेश होने का नोटिल मिला है. 


कंगना रनौत के खिलाफ मामला मोहिंदर कौर ने दर्ज कराया है.  कंगना रनौत ने अपने विवादित ट्वीट में मोहिंदर कौर की गलत पहचान की थी. कंगना रनौत ने मोहिंदर कौर को लेकर ट्वीट करते हुए उन्हें 'शाहीन बाग दादी' कहा था.


कौर के वकील रघबीर सिंह बेनीवाल ने कहा कि अदालत ने कंगना को 19 अप्रैल को पेश होने को कहा है. उन्होंने बताया कि अभिनेत्री के खिलाफ जनवरी, 2021 में मामला दर्ज किया गया था. कौर ने अपनी शिकायत में कहा था कि अभिनेत्री ने एक ट्वीट में यह कहकर उनके खिलाफ झूठे आरोप लगाए और गलत टिप्पणियां की. कौर ने कहा कि कंगना ने उन्हें बोला था यह वही दादी हैं, जो शाहीन बाग प्रदर्शन का हिस्सा थीं.


कंगना ने नहीं मांगी है माफी


ऐसी जानकारी सामने आई है कि कंगना रनौत की ओर से अभी तक इस मामले को लेकर सोशल मीडिया पर माफी नहीं मांगी गई है. कंगना रनौत ने आंदोलन में हिस्सा लेने वाले कुछ और किसानों के खिलाफ भी सोशल मीडिया पर गलत जानकारी शेयर की थी.


कंगना रनौत को इस मामले की वजह से पंजाब में किसानों के भारी विरोध का सामना भी करना पड़ा है. कंगना रनौत हाल ही में सड़क के रास्ते से पंजाब से हिमाचल जा रही थी. इस बात की सूचना मिलने पर हजारों किसानों ने कंगना रनौत की गाड़ी को घेर लिया था.


Punjab News: कांग्रेस सांसद गुरजीत सिंह औजला ने अपनी पार्टी की सरकार को घेरा, ड्रग्स के मुद्दे पर फेल बताया