'कोई अफसोस...', कंगना रनौत थप्पड़ कांड में CISF की महिला कांस्टेबल के भाई ने क्या कहा?
Kangana Ranaut News: सीआईएसएफ कांस्टेबल कुलविंदर कौर ने अपने भाई को बताया कि कंगना रनौत को थप्पड़ उसने किसान आंदोलन में हिस्सा ले रही महिलाओं के बारे में दिए गया बयान के गुस्से में ही मारा है.
Kangana Ranaut News: एक्ट्रेस और बीजेपी सांसद कंगना रनौत को कथित थप्पड़ मारने वाली सीआईएसएफ कांस्टेबल कुलविंदर कौर के भाई शेर सिंह ने कहा कि उनकी मुलाकात कुलविंदर कौर से हुई है. कुलविंदर कौर ने अपने भाई को बताया कि कंगना रनौत को थप्पड़ उसने किसान आंदोलन में हिस्सा ले रही महिलाओं के बारे में दिए गया बयान के गुस्से में ही मारा है और महिला कांस्टेबल को इसका अफसोस नहीं है.
दरअसल, हाल ही में एक्ट्रेस कंगना रनौत ने एक वीडियो के जरिए कहा था कि चंडीगढ़ एयरपोर्ट पर सुरक्षा जांच के दौरान सीआईएसएफ की एक कांस्टेबल ने उन्हें थप्पड़ मारा और उनके साथ दुर्व्यवहार किया. कंगना ने कहा था, "कांस्टेबल बगल से उनकी ओर आयी और उसने मेरे चेहरे पर (थप्पड़) मारा और मुझे गालियां देनी शुरू कर दी. मैंने उससे पूछा कि उसने ऐसा क्यों किया तो उसने कहा कि वह किसानों के विरोध प्रदर्शन का समर्थन करती है."
वहीं नई नई सांसद बनीं कंगना ने कहा, "मैं सुरक्षित हूं, लेकिन मेरी चिंता यह है कि पंजाब में आतंकवाद और उग्रवाद बढ़ रहा है." सोशल मीडिया पर वायरल एक अन्य वीडियो में घटना के बाद कांस्टेबल को लोगों से बात करते देखा गया था.
सीआईएसएफ कांस्टेबल को वीडियो में यह कहते सुना जा सकता है, "कंगना ने (पहले) बयान दिया था कि किसान दिल्ली में इसलिए विरोध प्रदर्शन कर रहे थे, क्योंकि उन्हें 100 या 200 रुपये का भुगतान किया गया था. उस समय, मेरी मां भी प्रदर्शनकारियों में शामिल थीं."
वहीं पंजाब के मुख्यमंत्री भगवंत मान ने सोमवार को कहा कि एक्ट्रेस कंगना रनौत को कथित तौर पर थप्पड़ मारने वाली महिला कांस्टेबल शायद किसान आंदोलन को लेकर बीजेपी की नवनिर्वाचित सांसद के पिछले बयानों से नाराज थी.
ये भी पढ़ें
सुखबीर सिंह बादल ने जनादेश को स्वीकारा, बोले- पंथ और किसान हित में कार्य करने का संकल्प रहेगा जारी