Kangana Ranaut Slapped: हिमाचल प्रदेश की मंडी लोकसभा सीट से बीजेपी के टिकट पर सांसद चुनी गईं अभिनेत्री कंगना रनौत को कथित तौर पर थप्पड़ मारने वाली महिला सुरक्षाकर्मी का बयान सामने आया है. इसमें केंद्रीय औद्योगिक सुरक्षा बल (सीआईएसएफ) की महिला कर्मी गुस्से में नजर आ रही हैं.


वीडियो में सीआईएसएफ कर्मी कह रही हैं, ''किसान आंदोलन के समय इसने (कंगना) ये बयान दिया था न कि 100-100 रुपये लेकर बैठी है.ये बैठी थी वहां पर? मेरी मां वहां बैठी थी, जब उसने बयान दिया था.''


इस मामले में महिला सिपाही को सीआईएसएफ ने निलंबित कर दिया है और जांच के आदेश दिए हैं.






कब और कैसे हुई घटना?


वहीं कंगना रनौत ने पूरे मामले पर वीडियो जारी कर कहा कि मुझे मीडिया और मेरे शुभचिंतकों से बहुत सारे फोन कॉल आ रहे हैं. सबसे पहले, मैं सुरक्षित हूं, मैं बिल्कुल ठीक हूं. चंडीगढ़ एयरपोर्ट पर आज जो घटना हुई, वह सुरक्षा जांच के दौरान हुई. जैसे ही मैं सुरक्षा जांच के बाद बाहर आई, दूसरे केबिन में बैठी महिला, जो CISF सुरक्षा कर्मचारी थी, मेरे चेहरे पर मारा और मुझे गालियां देने लगी.''






कंगना रनौत ने कहा, ''जब मैंने उससे पूछा कि उसने ऐसा क्यों किया, तो उसने कहा कि वह किसानों के विरोध का समर्थन करती है. मैं सुरक्षित हूं, लेकिन मुझे पंजाब में बढ़ रहे आतंकवाद और उग्रवाद की चिंता है.''


बता दें कि किसान आंदोलन के समय कंगना रनौत के कई बयानों ने सुर्खियां बटोंरी थी. इस दौरान किसानों ने भी इसपर तीखी प्रतिक्रिया दी थी.


कंगना रनौत को थप्पड़ मारने के मामले में बड़ी खबर, अब होगी इस बात जांच