Kangana Ranaut Slapped: बॉलीवुड एक्ट्रेस व बीजेपी सांसद कंगना रनौत को सीआईएसएफ महिला जवान द्वारा चंडीगढ़ एयरपोर्ट पर थप्पड़ मारने की घटना पर लगातार प्रतिक्रियाएं आ रही है. इसी कड़ी में शिरोमणि गुरुद्वारा प्रबंधक कमेटी के प्रधान हरजिंदर सिंह धामी ने भी एक सोशल मीडिया अकाउंट पर पोस्ट किया है. दरअसल, कंगना ने थप्पड़ कांड के बाद पंजाब मे आतंकवाद और उग्रवाद बढ़ने की बात कही थी. जिसको लेकर SGPC चीफ ने निशाना साधा है. इसके साथ ही उन्होंने घटना की जांच की मांग की है.


‘पंजाबियों को निशाना बनाना बेहद दुर्भाग्यपूर्ण’
SGPC चीफ धामी ने लिखा कि कंगना रनौत का लगातार पंजाब और पंजाबियों को निशाना बनाना बेहद दुर्भाग्यपूर्ण और दुखद है. चंडीगढ़ एयरपोर्ट पर एक पंजाबी सुरक्षा गार्ड के साथ हुई बहस के बाद इस मामले को लेकर कंगना रनौत की पंजाबियों के खिलाफ नफरत भरी टिप्पणियां उनकी पंजाब विरोधी मानसिकता की अभिव्यक्ति है. कंगना रनौत का यह कहना कि पंजाब में आतंकवाद बढ़ रहा है, उनकी बीमार मानसिकता की अभिव्यक्ति है, जबकि सच्चाई यह है कि उनकी अपनी जुबान से फैलाया जा रहा आतंकवाद देश के माहौल को प्रदूषित कर रहा है.


‘वे कंगना रनौत को संयम और नैतिक मूल्यों का पाठ पढ़ाएं’ 
SGPC प्रधान ने आगे कहा कि कंगना रनौत को यह कभी नहीं भूलना चाहिए कि अगर आज देश बहुजातीय और बहुराष्ट्रीय है. अगर भाषाई संस्कृति जीवित है तो इसके पीछे पंजाबियों द्वारा देश के लिए दी गई कुर्बानियां हैं. इतिहास को भूलकर केवल लोकप्रिय होने के लिए देश में लोगों के आपसी सौहार्द और आपसी सामाजिक संबंधों को नजरअंदाज करना देश के लिए अच्छा नहीं है. लेकिन कंगना रनौत जानबूझकर इस रास्ते पर चल रही हैं. भारतीय जनता पार्टी के प्रमुख नेताओं से अपील है कि वे कंगना रनौत को संयम और नैतिक मूल्यों का पाठ पढ़ाएं.


घटना की जांच की मांग 
वहीं SGPC चीफ ने चंडीगढ़ हवाईअड्डे पर हुई घटना के कारणों की गहन जांच की मांग की है. उन्होंने लिखा कि कहीं कंगना रनौत ने पंजाब के खिलाफ नफरत का माहौल बनाने के लिए कोई शरारतपूर्ण तर्क तो नहीं दिया. केंद्रीय सुरक्षा बल द्वारा की जाने वाली जांच बिना किसी राजनीतिक या व्यक्तिगत प्रभाव के की जानी चाहिए ताकि किसी के साथ गलत व्यवहार न हो.


यह भी पढ़ें: Kangana Ranaut News: कंगना रनौत को थप्पड़ मारे जाने पर बजरंग पूनिया की प्रतिक्रिया, 'किसान मां की बेटी ने गाल...'