Kapurthala News: पंजाब (Punjab) के कपूरथला जिले में एक बेहद डरा देने वाली घटना सामने आई है. यहां एक महिला पर कुत्तों के झुंड ने हमला कर दिया. यह महिला मवेशियों को चराने के लिए खेतों पर गई थी लेकिन वह घर जिंदा नहीं लौट पाई क्योंकि कुत्तों ने उसे नोंच-नोंचकर मार डाला. यह घटना कपूरथाला (Kapurthala) के पासन कदीम गांव में हुई है. महिला की पहचान परी देवी (32) के रूप में हुई है. इन आदमखोर कुत्तों ने एक और महिला पर भी हमला किया था.


बताया जा रहा है कि पासन कदीम गांव में लगभग 20 आवारा कुत्तों ने 32 वर्षीय एक महिला को नोंच-नोंचकर मार डाला. पुलिस ने बुधवार को यह जानकारी दी. पुलिस ने बताया कि यह घटना मंगलवार शाम हुई जब महिला अपने मवेशियों को चराने के लिए खेत पर गई थी. पुलिस ने बताया कि जब महिला घर नहीं लौटी तो उसके पति ने उसकी तलाश शुरू की और बाद में उसका शव क्षत-विक्षत हालत में मिला.


एक और महिला पर हुआ ऐसा ही हमला
पुलिस ने बताया कि आवारा कुत्तों ने उसी गांव की एक अन्य महिला पर भी हमला किया और उसे सिविल अस्पताल में भर्ती कराया गया है. उपायुक्त अमित कुमार पांचाल ने कहा कि जिला प्रशासन पीड़ित परिवार को आर्थिक सहायता मुहैया कराएगा. उन्होंने संबंधित विभाग को गांव से आवारा कुत्तों को हटाने का निर्देश भी दिया.


देश के अलग-अलग हिस्सों में बढ़े हैं कुत्तों के हमले
बीते कुछ समय से देशभर में कुत्तों द्वारा इंसानों पर हमला करने की घटनाएं काफी देखी जा रही हैं. इनमें से कई मामले में पालतू कुत्तों द्वारा हमला करने का रहा है जिसके वीडियो भी सार्वजनिक हुए हैं. इन हमलों के कारण अक्सर रिहायशी इलाकों में पड़ोसियों के बीच झगड़े भी देखे गए हैं.  बढ़ते हमले को देखते हुए खास किस्म के कुत्तों जैसे कि पिटबुल और रॉटवीलर के पालने पर विभिन्न शहरों में नगरनिगमों द्वारा रोक लगा दी गई थी. हालांकि फिर भी लोग नियम का उल्लंघन करते हुए पाए गए हैं. 


ये भी पढ़ें- Chandigarh News: मेयर चुनाव में 'धांधली' के खिलाफ NSUI का जोरदार प्रदर्शन, अधिकारी अनिल मसीह को गिरफ्तार करने की मांग