Punjab: श्री अकाल तख्त साहिब के जत्थेदार ज्ञानी रघबीर सिंह पंजाब के मुख्यमंत्री भगवंत मान पर बड़े आरोप लगाए हैं. उन्होंने पिछले साल नवंबर में कपूरथला के गुरुद्वारा अकाल बुंगा में हुई गोलीबारी के लिए सीएम मान को धार्मिक कदाचार का दोषी ठहराया है. ज्ञानी रघबीर सिंह ने रविवार को एक बयान जारी करते हुए कहा कि 24 नवंबर, 2023 को कपूरथला के गुरुद्वारा अकाल बुंगा में पंजाब पुलिस और निहंगों के एक समूह में गोलीबारी हुई थी. इसमें पंजाब पुलिस के होम गार्ड जवान की मौत हो गई और अन्य लोग घायल हो गए थे.


जत्थेदार ज्ञानी रघबीर सिंह का फैसला कपूरथला के सुल्तानपुर लोधी में गुरुद्वारा अकाल बुंगा छावनी निहंग सिंघान में पुलिस की ओर से मर्यादा के कथित उल्लंघन पर एसजीपीसी की एक उप-समिति की रिपोर्ट पर आधारित बताया जा रहा है. श्री अकाल तख्त साहिब सचिवालय की तरफ से कहा गया है कि इस रिपोर्ट से पता चलता है कि पुलिस ने बिना किसी उकसावे के गुरुद्वारे पर हमला कर दिया. श्री अकाल तख्त साहिब के जत्थेदार ने कहा कि मुख्यमंत्री भगवंत मान जो गृह मंत्रालय भी संभालते हैं, वो पुलिस के इस कृत्य के लिए जिम्मेदार हैं. उप-समिति की रिपोर्ट का हवाला देते हुए उन्होंने सीएम को धार्मिक कदाचार का दोषी बताया है. उन्होंने कहा कि घटना तब हुई जब पुलिस की टीम निहंगों के दो गुटों के बीच विवाद सुलझाने के लिए गुरुद्वारे गई थी.


गुरद्वारा अकाल बुंगा पर कब्जे को लेकर हुआ था विवाद


बता दें कि गुरद्वारा अकाल बुंगा पर कब्जे को लेकर निहंग सिंहों में टकराव हो गया था. इस दौरान कई निहंग भी घायल हुए थे. घायलों को सुल्तानपुर लोधी के सिविल अस्पताल में भर्ती कराया गया था. घटना के सूचना मिलने पर भारी पुलिस बल मौके पर पहुंचा था. इलाके को छावनी में बदल दिया गया था. इस इस झड़प के दौरान पंजाब पुलिस के जिस होम गार्ड जवान की मौत हुई थी. सीएम भगवंत मान ने उसके परिवार को 2 करोड़ रुपये का मुआवजा देने की घोषणा की थी. 


यह भी पढ़ें: Haryana-Punjab Weather: हरियाणा-पंजाब में हाड़ कंपा देने वाली ठंड से ठिठुरे लोग, कोहरे और शीतलहर का रेड अलर्ट जारी