Punjab News: पंजाब के कपूरथला जिले के गांव शालापुर बेट में एक टीचर की ओर से स्टूडेंट को कार से टक्कर मारकर बोनट पर लटकाने का मामला सामने आया है. घटना का सीसीटीवी वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है, जिसके आधार पर पुलिस मामले की जांच में जुट गई है. छात्र हरमनप्रीत सिंह सुलतानपुर लोधी में एक निजी एकेडमी का छात्र है.


बताया जा रहा है कि हरमनप्रीत सिंह गांव शालापुर बेट के एक मोड पर खड़ा था. तभी शिक्षक बलजिंदर सिंह एक तेज रफ्तार गाड़ी में वहां से गुजरने लगा तो उसने पहले छात्र हरमनप्रीत सिंह को टक्कर मारी. फिर पूरे क्षेत्र में गाड़ी के बोनट पर लटकाकर उसे घुमाया. पीड़ित हरमनप्रीत सिंह का आरोप है कि उसे लगभग 10 किमी तक गाड़ी पर लटका कर घुमाया गया.


छात्र ने लगाया ये आरोप


छात्र का आरोप है कि शिक्षक बलजिंदर सिंह ने जान से मारने की नीयत से इस घटना को अंजाम दिया. तभी उसने गाड़ी से कूदकर किसी तरह अपनी जान बचाई. गंभीर रूप से घायल पीड़ित हरमनप्रीत सिंह को सरकारी स्वास्थ्य केंद्र टिब्बा में भर्ती करवाया गया है. हरमनप्रीत सिंह के चाचा सुरजीत सिंह ने बताया कि बलजिंदर सिंह पर पहले भी कई मामले दर्ज है. 


आरोपी को गिरफ्तार करने की मांग


सुरजीत सिंह ने कहा कि शिक्षक बलजिंदर सिंह के साथ पुराना विवाद चल रहा है. लेकिन पुलिस ने अभी तक उसे गिरफ्तार नहीं किया है. इसलिए उसने हरमनप्रीत सिंह को जान से मारने की कोशिश की है. सुरजीत सिंह ने आरोपी शिक्षक बलजिंदर सिंह को जल्द से जल्द गिरफ्तार करने की मांग की है. उन्होंने कहा कि अगर आरोपी को गिरफ्तार नहीं किया गया तो संघर्ष शुरू कर दिया जाएगा. वहीं दूसरी तरफ अध्यापक बलजिंदर के रिश्तेदार का कहना है कि हरमनप्रीत सिंह और बलजिंदर सिंह में पुराना विवाद चल रहा है.


बलजिंदर सिंह अपनी पत्नी के साथ स्कूल से छुट्टी के लिए अर्जी देने गया था. इस दौरान हरमनप्रीत अपने साथियों के साथ वहां आया और कार पर तेजधार हथियारों से हमला कर दिया. इस दौरान जब बचने के लिए बलजिंदर सिंह ने कार दौड़ाई तो हरमनप्रीत सिंह बोनट पर चढ़ गया. बलजिंदर सिंह गंभीर रूप से घायल है. वहीं सोशल मीडिया पर वायरल हो रही सीसीटीवी वीडियो के आधार पर पुलिस ने मामले की जांच शुरू कर दी है. 


यह भी पढ़ें: Punjab Politics: संदीप पाठक के साथ मंच साझा करने पर बिक्रम मजीठिया के निशाने पर आए CM मान, लगा दिया ये आरोप