Punjab News: पंजाब के कपूरथला में रेल कोच फैक्टरी के पास एक बड़ा हादसा हो गया. ट्रक की चपेट में आने से दो महिलाओं की मौत हो गई और तीन लोग घायल हो गए. पुलिस ने बताया कि हादसा उस समय हुआ जब ये लोग सड़क किनारे खड़े थे और कपूरथला जाने के लिए ऑटो-रिक्शा का इंतजार कर रहे थे. पुलिस ने बताया कि मृतकों की पहचान देविंदर कौर (57) और रमनदीप कौर (26) के रूप में हुई है.
घायल महिलाओं की हालत गंभीर
वहीं घायल महिलाओं की पहचान 37 वर्षीय अनुदत्ता और 20 वर्षीय पूनम के रूप में हुई है. पुलिस ने दोनों को इलाज के लिए लाला लाजपत राय अस्पताल में भर्ती करवाया. जहां से उन्हें जालंधर के अस्पताल में ले जाया गया. उन्होंने बताया कि ट्रक चालक मौके से भाग गया, लेकिन पुलिस ने वाहन को जब्त कर लिया.
ट्रक ने पीछे से ऑटो को मारी टक्कर
घटना दोपहर साढ़े तीन बजे की बताई जा रही है. ऑटो चालक अपने ऑटो में सवारियां बैठा रहा था तभी सुल्तानपुर लोधी की तरफ से आ रहे 10 टायरों वाले ट्रक ने पीछे से ऑटो को टक्कर मार दी. जिससे दो महिलाओं की तो मौके पर ही मौत हो गई. पुलिस ने दोनों वाहनों को कब्जे में ले लिया और आरोपी ट्रक चालक के खिलाफ मामला दर्ज कर लिया.
ट्रक के कुचलने से 8 की हुई थी मौत
आपको बता दें कि बीते अप्रैल माह में ही पंजाब में एक और बड़ा हादसा देखने को मिला था. पंजाब के गढ़शंकर में श्रद्धालु बैसाखी के समागम में हिस्सा लेने के लिए चरण छो गंगा की ओर पैदल जा रहे थे. इस दौरान एक तेज रफ्तार ट्रक ने उन्हें कुचल दिया, इस हादसे में पांच श्रद्धालुओं ने मौके पर ही दम तोड़ दिया, वही 3 लोगों की अस्पताल में इलाज के दौरान मौत हो गई थी. ़
यह भी पढ़ें: Punjab Politics: CM मान का कैप्टन अमरिंदर पर निशाना, बोले- 'मुख्तार अंसारी के बेटे और भतीजे के नाम कैसे हुई...'