Punjab News: पंजाब के कपूरथला जिले के गुरुद्वारा बाविआ साहिब से दो गुटों में तकरार का मामला सामने आया है. बताया जा रहा है कि गुरुद्वारा प्रबंधक कमेटी पर एकाधिकार को लेकर दो गुटों में झगड़ा हुआ है. इस झगड़े में दोनों गुटों के तीन लोग घायल हो गए है. घटना सोमवार सुबह की बताई जा रही है. गुरुद्वारा परिसर में किसी बात को लेकर कहासुनी हुई और बाद में दोनो पक्षों की ओर से तलवारों के साथ एक दूसरे पर हमला किया गया.


लंबे समय से चल रहा है झग़ड़ा
पुलिस के मुताबिक लंबे समय से झगड़ा चल रहा था. हाईकोर्ट में इसको लेकर केस भी चल रहा है. आज सुबह अरदास के समय इनका आपस मे झगड़ा हो गया. एक व्यक्ति गंभीर रूप से घायल बताया जा रहा है जिसे अमृतसर रेफर किया गया है. दोनों गुटों के तीन व्यक्ति जख्मी बताए जा रहे है. दो घायलों को कपूरथला के सिविल अस्पताल में इलाज के लिए भर्ती करवाया गया है. घायलो में कमलजीत सिंह (गिन्नी बावा), मनजीत बहादुर सिंह बावा, सिमरनजीत सिंह शामिल है. घटना के बाद गुरुद्वारा बाविआ साहिब में घायलों के खून से फर्श सना हुआ दिखाई दिया. 


सीसीटीवी फुटेज के आधार पर हो रही है जांच
घटना के सूचना मिलने पर पुलिस मौके पर पहुंची. पुलिस अधिकारी हरविंदर सिंह टीम के साथ मौके पर पहुंचे. बताया जा रहा है कि सीसीटीवी में पूरी घटना कैद हो गई है. पुलिस सीसीटीवी फुटेज के आधार पर जांच करने में जुटी हुई है. सूत्रों का कहना है कि आज सुबह 2 निहंग गुरुद्वारा साहिब में आकर गाली गलौज करने लगे. इसके बाद बातों ही बातों में विवाद इतना बढ़ गया कि किरपानों से एक दूसरे पर हमला करने लगे. वहीं पुलिस घायलों का बयान दर्ज कार्रवाई करने की तैयारी में है. पुलिस इनसे लंबे समय से चल रहे विवाद को लेकर भी पूछताछ करने वाली है. 


यह भी पढ़ें: Amritpal Singh Arrested: जहां लोगों की भीड़ के सामने अमृतपाल बना था वारिस पंजाब दे का मुखिया, वहीं गिरफ्तारी हुई तो सबने बनाई दूरी