Haryana Assembly Election 2024: इस साल के आखिर तक हरियाणा में विधानसभा चुनाव संभावित हैं. कांग्रेस-बीजेपी समेत सभी सियासी दलों ने विधानसभा चुनाव के लिए कमर कस ली है. इसी क्रम में केंद्रीय मंत्री और बीजेपी नेता मनोहर लाल खट्टर ने शनिवार को (6 जुलाई) को कांग्रेस पर जमकर हमला बोला. 


केंद्रीय मंत्री मनोहर लाल खट्टर ने कहा कि हरियाणा विधानसभा चुनाव में झूठ से कांग्रेस का काम नहीं चलेगा. उन्होंने उम्मीद जताई कि उनकी पार्टी लगातार तीसरी बार हरियाणा विधानसभा चुनाव में जीत दर्ज करेगी और राज्य में सरकार बनाएगी.


'कांग्रेस झूठ और अफवाह की फैक्ट्री'
सोशल मीडिया प्लेटफार्म एक्स (पहले ट्विटर) पर पोस्ट एक संदेश में हरियाणा के पूर्व मुख्यमंत्री और वर्तमान में केंद्रीय मंत्री मनोहर लाल खट्टर ने कांग्रेस पर तंज कसा है. उन्होंने कहा कि कांग्रेस पार्टी झूठ और अफवाह की फैक्ट्री है, आगामी विधानसभा चुनाव में उनका झूठ काम नहीं करेगा.


आगामी विधानसभा चुनाव की तैयारी को लेकर केंद्रीय मंत्री मनोहर लाल खट्टर ने बीजेपी कार्यकर्ताओं के साथ करनाल में बैठक की. बैठक के बाद मीडिया से बात करते हुए पूर्व सीएम खट्टर ने कहा कि आगामी विधानसभा चुनाव में कांग्रेस के जरिये फैलाए झूठ और अफवाह काम नहीं करेंगे.


अमित शाह के फैसले का खट्टर ने किया स्वागत
मनोहर लाल खट्टर ने उम्मीद जताई कि हरियाणा में बीजेपी लगातार तीसरी बार सरकार बनाएगी. करनाल से बीजेपी सांसद खट्टर ने केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह के उस ऐलान का स्वागत किया है, जिसमें उन्होंने कहा था कि बीजेपी हरियाणा विधानसभा चुनाव मुख्यमंत्री नायब सिंह सैनी के अगुवाई में लड़ेगी.


कांग्रेस लोकसभा चुनाव परिणाम से उत्साहित
हालिया दिनों में कांग्रेस हरियाणा सरकार की बीजेपी सरकार को भ्रष्टाचार, बेरोजगारी, प्रदेश में लचर कानून व्यवस्था के मुद्दों पर घेरती रही है. बीजेपी को लोकसभा चुनाव में हरियाणा में खासा नुकसान उठाना पड़ा है और कांग्रेस ने यहां की 50 फीसदी सीटों पर जीत हासिल की है. इस परिणाम को देखते हुए कांग्रेस आगामी विधानसभा चुनाव को लेकर उत्साहित है. 


ये भी पढ़ें: हरियाणा में खुद की CM पद की दावेदारी पर क्या बोले राव इंद्रजीत सिंह? फिर से राज्यमंत्री बनाए जाने पर कही ये बात