Karnal Farmers Protest: करनाल में किसानों ने 24 घंटें बाद बंद किया धरना प्रदर्शन, SDM को सौंपा ज्ञापन
किसानों ने करनाल के एसडीएम अनुभव मेहता से मुलाकात की और सरकार से पीआर किस्मों की खरीद शुरू करने की मांग की. उन्होंने एसडीएम को सरकार के लिए एक ज्ञापन भी सौंपा.
![Karnal Farmers Protest: करनाल में किसानों ने 24 घंटें बाद बंद किया धरना प्रदर्शन, SDM को सौंपा ज्ञापन Karnal Farmers stopped the protest after 24 hours Karnal Farmers Protest: करनाल में किसानों ने 24 घंटें बाद बंद किया धरना प्रदर्शन, SDM को सौंपा ज्ञापन](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2022/09/16/b37e57df2d7b9b42cd6fb2f88545011f1663308255149489_original.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=1200&height=675)
Haryana News: करनाल (Karnal) के तराओरी मंडी समिति कार्यालय (Taraori Market Committee office) के बाहर बुधवार दोपहर शुरू हुआ किसानों का धरना आज आढ़तियों के साथ बैठक के बाद समाप्त हो गया. दरअसल अनाज साफ करने के लिए पंखे का इस्तेमाल और अंलोडिंग फीस वसूले जाने को लेकर किसानों ने धरना प्रदर्शन शुरू किया था. वहीं किसानों ने मंडी कार्यालय के सभी प्रवेश गेट को बंद कर दिया था.
आश्वासन के बाद हटाया धरना
इसके बाद गुरुवार को आढ़तियों ने किसानों के साथ बैठक कर उनके मुद्दों को हल करने का आश्वासन दिया. इसके बाद किसानों ने धरना हटा लिया. भूपिंदर सिंह लाडी के नेतृत्व में किसानों ने करनाल के एसडीएम अनुभव मेहता से मुलाकात की और सरकार से पीआर किस्मों की खरीद शुरू करने की मांग की. उन्होंने एसडीएम को सरकार के लिए एक ज्ञापन भी सौंपा. लाडी ने कहा हम सरकार से खरीद शुरू करने की मांग करते हैं क्योंकि धान की फसल पक चुकी है और जलवायु परिवर्तन भी हो रहा है.
एसडीएम को सौंपा ज्ञापन
वहीं एसडीएम अनुभव मेहता ने कहा फसलों की खरीद का फैसला सरकार करती है. हम आपका ज्ञापन आगे भेज देंगे. वहीं डिप्टी स्पीकर रणबीर गंगवा ने गुरुवार को कहा कि मुख्यमंत्री कार्यालय (सीएमओ) ने हिसार में बालसमंद उप-तहसील के किसानों के लिए 37 करोड़ रुपये की राहत को मंजूरी दी है. उन्होंने आगे कहा कि जैसे ही वित्त विभाग से फाइल को मंजूरी मिलती है, 2020 में फसल क्षति के मुआवजे की राशि संबंधित किसानों के खातों में जमा की जाएगी.
![IOI](https://cdn.abplive.com/images/IOA-countdown.png)
ट्रेंडिंग न्यूज
टॉप हेडलाइंस
![ABP Premium](https://cdn.abplive.com/imagebank/metaverse-mid.png)
![रुमान हाशमी, वरिष्ठ पत्रकार](https://feeds.abplive.com/onecms/images/author/e4a9eaf90f4980de05631c081223bb0f.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=70)