Karnal Goods Train Accident News: हरियाणा के करनाल जिले के तरावड़ी में मंगलवार को एक बड़ा हादसा हो गया. यहां एक चलती मालगाड़ी से 8 कंटेनर गिर गए और उसके पिछले पहिए भी पटरी से उतर गए. हादसे के बाद दोनों तरफ से आने वाली ट्रेनों को रुकवा दिया गया. घटना की सूचना मिलने पर रेलवे के अधिकारी और पुलिस की टीम मौके पर पहुंची. कंटेनर गिरने की वजह से रेलवे ट्रैक के साथ-साथ बिजली की लाइनों को भी नुकसान पहुंचा.


हादसे की वजह से 14 पैसेंजर और एक्सप्रेस ट्रेनों का रद्द किया गया. वहीं 38 ट्रेनों के रुट को डायवर्ट किया गया. इस रूट पर करीब 60 से 70 रेल गाड़ियां रोजाना अप-डाउन करती हैं. हादसे की वजह से वो प्रभावित हुई. शुरुआती जांच में पता चला है कि मालगाड़ी का एक्सल टूटने की वजह से एकदम से झटका लगा और आठ कंटेनर रेलवे ट्रैक पर जा गिरे. मालगाड़ी के कुछ पहिए भी पटरी से उतर गए.


‘मामले की जांच की जाएगी’
पुलिस इंस्पेक्टर दिनेश कुमार ने बताया कि मुझे सुबह करीब 4 बजकर 40 मिनट पर सूचना मिली थी कि तरावड़ी रेलवे स्टेशन पर एक मालगाड़ी पटरी से उतर गई है. उसके 8 कंटेनर गिर गए हैं. इसकी जांच की जाएगी. हादसे में कोई जनहानि नहीं हुई है. रेलवे ट्रैक करीब 3 किलोमीटर तक डैमेट हो गया है. इसे जल्द ही ठीक कर लिया जाएगा. सभी 8 कंटेनर खाली बताए जा रहे हैं. डीआरएम समेत मंडल के सभी बड़े अधिकारी मौके पर पहुंचे हैं. रेलवे की तरफ से जांच की जा रही है.


बता दें कि करीब साढ़े सात घंटे बाद दिल्ली-अंबाला रेल लाइन को ठीक कर दिया गया है. इसपर करनाल से अंबाला मालगाड़ी भेजकर ट्रायल भी किया गया है. वहीं अंबाला से दिल्ली रेल लाइन पर अभी रिपेयरिंग का काम चल रहा है.


यह भी पढ़ें: राहुल गांधी के हिंदू वाले बयान पर मनजिंदर सिरसा ने साधा निशाना, कुमारी सैलजा बोलीं- BJP में...