Haryana News: हरियाणा के करनाल में शुक्रवार को हिंदू और मुस्लिम समुदाय के बीच एक खंडहर इमारत को लेकर विवाद हो गया. दरअसल, हिंदू पक्ष ने मुस्लिम पक्ष पर इमारत को मस्जिद बनाने के प्रसाय का आरोप लगाया. वहीं मुस्लिम पक्ष का दावा है कि ये जमीन वक्फ बोर्ड की है और इस पर मरम्मत का काम करवाया जा रहा है.
शुक्रवार को रेनोवेशन के काम के दौरान बजरंग दल के सदस्य भी वहां पहुंच गए और उन्होंने इमारत पर भगवा झंडा फहरा दिया. यही नहीं इमारत के हनुमान जी की तस्वीर रखकर उसके सामने हनुमान चालीसा का पाठ भी किया. घटना की सूचना मिलने पर पुलिस भी मौके पर पहुंची और दोनों पक्षों को समझा बुझाकर मामला शांत करवाया. वहीं इलाके में दंगा भड़कने की आशंका को देखते हुए पुलिस को तैनात किया गया.
मामले पर क्या बोली पुलिस?
पुलिस के अनुसार, करनाल के मॉडल टाउन इलाके में बीते बुधवार को एक खंडहर की मरम्मत की जा रही थी. वक्फ बोर्ड द्वारा इस इमारत पर बने गुंबदों को बचाने के लिए रेनोवेशन करवाया जा रहा था.इस दौरान बजरंग दल के सदस्य और स्थानीय लोग वहां पहुंचे. उन्होंने रेनोवेशन के काम को रुकवा दिया और कारीगरों को भी नीचे उतरने की चेतावनी दी. उन्होंने मुस्लिम पक्ष के लोगों पर इस इमारत को मस्जिद बनाने का आरोप लगाया.
बजरंग दल के सदस्यों ने फहराया भगवा झंडा
बजरंग दल के सदस्यों का कहना है कि उन्होंने ठान लिया है यहां मंदिर ही बनेगा. इसलिए उन्होंने इमारत पर भगवा झंडा फहराया है. वहीं बजरंग बली जी एक तस्वीर लाकर इमारत में रख दी. बजरंग दल के सदस्यों का आरोप है 1947 से वो इमारत खंडहर है वक्फ बोर्ड मरम्मत के बहाने उसे मस्जिद में बदलने की कोशिश कर रहा है. जिसका उन्होंने विरोध किया है.
‘मस्जिद बनाने का कोई इरादा नहीं’
वहीं मामला जब वक्फ बोर्ड के पास पहुंचा तो बोर्ड के रेंट कलेक्टर तैय्यब हुसैन की प्रतिक्रिया आई. उन्होंने वक्फ बोर्ड की जमीन होने की वजह से इमारत की मरम्मत की जा रही है. उसे मस्जिद बनाने का कोई इरादा नहीं है. पहले वहां मस्जिद हुआ करती थी लेकिन बाद में वो खंडहर में तब्दील हो गई.
पुलिस ने इमारत से उतरवाया भगवा झंडा
पुलिस ने मौके पर पहुंचकर दोनों पक्षों को समझाते हुए मामले को शांत करवा दिया. वहीं बजरंग दल के सदस्यों द्वारा लगवाई गई मूर्ति और झंडे को वहां से हटवा दिया गया. वक्फ बोर्ड की तरफ से मामले की शिकायत करनाल के पुलिस कप्तान को दी गई है. जिसके बाद सिविल लाइन थाना एसएचओ मामले की जांच में जुटे हैं.
यह भी पढ़ें: 'मुख्यमंत्री सिर्फ कठपुतली...', दुष्यंत चौटाला का CM नायब सिंह सैनी पर हमला, अभय सिंह चौटाला ने भी लिया आडे़ हाथ