One Boy Dead from Electric Current in Karnal: हरियाणा के करनाल जिले में एक दर्दनाक हादसा सामने आया है. यहां जिले के कुटेल गांव में एक 14 वर्षीय छात्र की करंट लगने से मौत हो गई है. करनाल में गई इस वर्षीय लड़के का नाम आर्यन है. मृतक कुटेल गांव के सरकारी स्कूल का छात्र था. वह स्पोर्ट्स कॉम्पलेक्स की इमारत को अपनी स्कूल बंक करने के लिए स्पोर्ट्स कॉम्पलेक्स की इमारत पार कर रहा था और उसे करंट लग गया और उसकी मौत हो गई.
करंट लगने से छात्र की हुई मौत
इस मामले को लेकर पुलिस ने बताया कि कुटेल गांव के मृत छात्र की जान करंट लगने के कारण चली गई. उस दिन छात्र गैरहाजिर था. छात्र की मां उसे ढूंढते हुए स्टेडियम में पहुंची. छात्र ने टॉयलेट की छत पर बैग फेंका हुआ था. मां के कहने पर बैग छात्र बैग उतारने के लिए छत पर चढ़ गया. इस दौरान बिजली के तार की चपेट में आने से मौत हो गई. पुलिस ने शव का पोस्टमार्टम कर परिजनों को सौंप दिया है. फिलहाल मामले की जांच की जा रही है.
बेटे को ढूंढने निकली थी मां
इस हादसे में जब छात्र स्कूल में अनुपस्थित मिला तो उसकी मां को इसकी सूचना दी गई. जिसके बाद वह उसे ढूंढने स्कूल के नजदीक स्टेडियम में पहुंच गई. जहां उसे आर्यन मिला. जब उसकी मां ने पूछा कि बैग कहां है तो आर्यन ने बताया कि बैग छत पर है. जब उसकी मां ने बेटे को बैग उतारने के लिए कहा तो वह स्टेडियम के टॉयलेट के छत पर चढ़ गया. छत पर 11 हजार वोल्टेज की तारजा रही थी. इस दौरान वह हाईवोल्टेज तारों की चपेट में आ गया और उसकी मौत हो गई.
यह भी पढ़ें: