Haryana News: लखनऊ, गाजियाबाद के बाद अब हरियाणा से पिटबुल डॉग का खूनी खेल सामने आया है. हरियाणा के करनाल में पिटबुल डॉग ने घर की छत पर खेल रही बच्ची के चेहरे को खून से लथपथ कर डाला. बच्ची के चेहरे को बुरी तरह नोंचने के बाद पिटबुल ने उसके कान को भी बुरी तरह काट लिया.
छत पर खेलने के दौरान बच्ची को पिटबुल डॉग ने काटा
घटना करनाल के शिव कॉलोनी की गली नंबर-2 की बताई जा रही है. बच्ची का परिवार एक महीने पहले ही कॉलोनी में किराए पर रहने के लिए आया था. बच्ची धूप में खेलने के लिए छत पर चढ़ी थी. तभी पड़ोस में रहने वाले एक परिवार का पिटबुल डॉग छत फांदकर बच्ची के पास आ गया और बच्ची कुछ समझ वहां से भाग पाती उससे पहले ही पिटबुल डॉग ने बच्ची पर हमला कर दिया. बच्ची ने चिखना-चिल्लाना शुरू किया तो पिटबुल ने उसके चेहरे पर किए जगह काट लिया. पिटबुल डॉग के हमले से बच्ची को लहूलुहान देख मकान मालकिन भी घबरा गई फिर काफी जद्दोजहद के बाद उसने बच्ची को पिटबुल डॉग के चंगुल से छुड़ाया. फिर बच्ची को अस्पताल ले जाया गया, जहां उसका इलाज किया जा रहा है.
बच्ची की हालत गंभीर, होगा ऑपरेशन
डॉक्टरों ने बच्ची की गंभीर हालत को देखते हुए उसके परिवार को बताया है कि बच्ची का ऑपरेशन किया जाएगा. वही शिव कॉलोनी के लोगों का कहना है कि इस पिटबुल डॉग की वजह से वो हमेशा दहशत में रहते है. कुत्ते की मालकिन उसको कभी बांधकर नहीं रखती है और जब लोग इसकी शिकायत करते है तो वो कहती है वो कहीं नहीं जाएगा. वही घटना की सूचना पर पुलिस भी मौके पर पहुंची. जिसके बाद बच्ची के परिजनों ने पिटबुल डॉग की मालकिन के खिलाफ शिकायत दर्ज करवाई है पुलिस मामले की जांच में जुट गई है.
यह भी पढ़ें:
Punjab News: घोटाले के आरोपी पूर्व मंत्री के पीए ने लुधियाना में किया आत्मसमर्पण, जानिए क्या है पूरा मामला