Haryana News: हरियाणा के करनाल जिले के मुनक गांव में एक 12 साल के बच्चे को पिटबुल (PitBull) कुत्ते द्वारा काटने का मामला सामने आया है. पिटबुल ने बच्चे को दांतो से बुरी तरह जकड़ लिया और उसे घसीटता हुआ कई दूर तक ले गया. बुरी तरह घायल बच्चे को आसपास के लोगों ने कड़ी मशक्कत से पिटबुल के चंगुल से छुड़वाया. बच्चे को लहूलुहान हालत में देखकर बच्चे की परिजनों और ग्रामीणों ने पीट-पीटकर कुत्ते को मार के घाट उतार दिया. 


घर के बाहर खड़े बच्चे पर पिटबुल ने किया हमला
मामला करनाल (Karnal) के मुनक गांव का है. 12 साल का बच्चा घर के बाहर खड़े पिटबुल को भगाने का प्रयास कर रहा था. तभी पिटबुल ने उसपर हमला कर दिया. इस हमले में बुरी तरह से घायल बच्चे को घरौंडा (Gharaunda) के सिविल अस्पताल में भर्ती कराया गया है. वही कुत्ते का पोस्टमार्टम कराने के बाद कुत्ते को मालिक को उसका शव सौंप दिया गया है. पीड़ित बच्चे के दादा मेहर सिंह ने पुलिस को दी गई शिकायत में बताया है कि उसका पोता ओसांत पांचवी कक्षा में पढ़ता है. उसके पड़ोसी फूलसिंह ने पिटबुल कुत्ता पाल रखा था. जब उसका पोता घर के बाहर गया था अचानक पिटबुल ने उसपर हमला कर दिया. काफी प्रयास के उसके पोते को पिटबुल से छुड़ाया गया था. उसके पोते का अब अस्पताल (Hospital) में ईलाज चल रहा है.


पिटबुल के मालिक ने दर्ज करवाया पशु क्रूरता अधिनियम का केस 
वही पिटबुल के मालिक फूल सिंह ने बच्चे के परिजनों और अन्य ग्रामीणों के खिलाफ पशु क्रूरता अधिनियम के तहत केस दर्ज कराया है. पुलिस ने फूल सिंह की शिकायत पर बच्चे के पिता अनिल कुमार और चचेरे भाइयों नितिन, अरुण, शीशपाल, दीपू और अन्य तीन-चार ग्रामीणों के विरुद्ध पशु क्रूरता अधिनियम (Animal Cruelty Act) के तहत केस दर्ज कर लिया है. फूल सिंह का कहना है कि उसका कुत्ता बाड़े में था बच्चे ने कुत्ते की तरफ कुछ फेंका तो कुत्ते ने बच्चे की बाजू को पकड़ लिया. उसके बाद बच्चे के परिजन उसे अस्पताल ले गए और कुत्ते को कहीं दूर छोड़कर आने की बात कहकर बच्चे के परिवारवालों ने अन्य लोगों ने मिलकर उसे मार दिया. 


यह भी पढ़ें: Bharat Jodo Yatra: बसपा संस्थापक कांशीराम की बहन से मिले राहुल गांधी, जानें- क्यों महत्वपूर्ण है ये मुलाकात