Haryana News: हरियाणा का लाल अमेरिका के वॉशिंगटन में सड़क हादसे का शिकार हो गया. उसकी कार में एक अन्य गाड़ी ने टक्कर मार दी. दुर्घटना में करनाल के 23 वर्षीय बलड़ी निवासी राहुल की मौत हो गयी. बेटे की मौत से करनाल में शोक का माहौल है. परिवार का रो-रोकर बुरा हाल है. राहुल का शव भारत लाने के लिए अमेरिका में डोनेशन इकट्ठा किया जा रहा है. पिता सुभाष ने बताया कि राहुल एकलौता बेटा था. हादसे से परिवार का सपना टूट गया है.


परिजनों की इच्छा थी कि बेटा विदेश में जाकर काम करे. वॉशिंगटन जाने पर राहुल को पार्सल डिलीवरी का काम मिल गया. पिता ने बताया कि 50 लाख का कर्ज लेकर बेटे को 8 महीने पहले अमेरिका भेजा था. करीब दो महीने से राहुल वॉशिंगटन में पार्सल डिलीवरी का काम करने लगा. वॉशिंगटन में 29 मई की रात को 9 बजे राहुल रेड लाइट पर गाड़ी लिए खड़ा था. एक अन्य तेज रफ्तार गाड़ी ने राहुल की कार में टक्कर मार दी. भीषण टक्कर होने की वजह से राहुल ने मौके पर दम तोड़ दिया.


हरियाणा के लाल की अमेरिका में मौत


काम खत्म करने के बाद रात को राहुल वॉशिंगटन में घर नहीं पहुंचा. राहुल के घर नहीं पहुंचने से चचेरे भाई रमन को चिंता हुई. उसने राहुल की तलाश शुरू की. कॉल करने पर नंबर बंद आ रहा था. साथियों के साथ रमन ने राहुल को ढूंढना शुरू किया. तलाशी में राहुल की गाड़ी रेड लाइट के पास क्षतिग्रस्त मिली. पुलिस से संपर्क करने पर हादसे की जानकारी मिली. रमन ने भारत में राहुल के परिवार को हादसे की सूचना दी.


हादसे की सूचना पाकर घर में मातम पसर गया. राहुल के पिता ने भारत सरकार से मदद की गुहार लगाई है. उन्होंने कहा कि परिवार की आर्थिक हालत ठीक नहीं है. बेटे का शव लाने में भारत सरकार से मदद की अपेक्षा है. परिवार में राहुल की छोटी बहन पढ़ाई कर रही है. पिता सुभाष बिजली का काम करते हैं. अब 50 लाख रुपये का कर्ज उतारना भी परिवार के लिए बोझ बन गया है. 


(रिपोर्ट- राजेश यादव)


'हरियाणा में ये दो पार्टियां लगभग जीरो...', नतीजों से पहले योगेंद्र यादव ने किसकी बढ़ा दी टेंशन?