Faridabad News: हरियाणा के पूर्व मुख्यमंत्री भूपेंद्र सिंह हुड्डा ने कर्नाटक में कांग्रेस की अप्रत्याशित जीत को लोगों की जीत बताते हुए कहा कि यह जीत महंगाई, बेरोजगारी एवं भ्रष्टाचार पर जनता की विजय है. हुड्डा ने कहा कि देश में कांग्रेस की लहर चल उठी है और अब हरियाणा समेत हर प्रदेश में कांग्रेस की सरकार बनेगी.
'अब कार्यकर्ता जनविरोधी सरकार के खिलाफ मोर्चा खोल लें'
उन्होंने कार्यकर्ताओं से कहा कि अब इस जनविरोधी बीजेपी सरकार के खिलाफ मोर्चा खोल लें और जन-जन को इस सरकार का असली चेहरा दिखाने का काम करें. हुड्डा शनिवार को फरीदाबाद के सराय टोल प्लाजा पर वरिष्ठ कांग्रेसी नेता लखन कुमार सिंगला के नेतृत्व में आयोजित स्वागत समारोह में उपस्थित कार्यकर्ताओं को संबोधित कर रहे थे.
'महंगाई, बेरोजगारी और भ्रष्टाचार से त्रस्त है पूरा देश'
कार्यकर्ताओं को संबोधित करते हुए पूर्व मुख्यमंत्री ने कहा कि कर्नाटक में कांग्रेस पार्टी ने महंगाई, भ्रष्टाचार एवं बेरोजगारी जैसे मुद्दों को लेकर चुनाव लड़ा और जीत हासिल की. उन्होंने कहा कि आज पूरे देश की जनता इन समस्याओं से ग्रस्त है.
कर्नाटक विधानसभा चुनाव का परिणाम एक नजर में
कर्नाटक विधानसभा चुनाव में कांग्रेस ने बहुमत का 113 सीट का जादुई आंकड़ा पार करते हुए अब तक 131 सीट जीत ली हैं, जबकि पांच पर बढ़त बनाए हुए है. चुनाव आयोग की ओर से जारी आंकड़ों में यह जानकारी दी गई है. निर्वाचन आयोग की वेबसाइट पर शाम सात बजे तक जारी आंकड़ों के अनुसार, भारतीय जनता पार्टी (बीजेपी) ने 61 सीटों पर जीत हासिल कर ली है और चार पर आगे चल रही है. जनता दल (सेक्युलर) ने 19 सीटों पर जीत हासिल की है. वहीं, दो निर्दलीय, 'कल्याण राज्य प्रगति पक्ष' और 'सर्वोदय कर्नाटक पक्ष' के एक-एक उम्मीदवारों ने जीत दर्ज की है. कर्नाटक की 224 सदस्यीय विधानसभा के लिए 10 मई को मतदान हुआ था। इसके लिये शनिवार सुबह आठ बजे से मतगणना शुरू हुई.
यह भी पढ़ें: