Punjab News: केंद्र सरकार की ओर से गुरु पर्व के मौके पर करतारपुर कॉरिडोर (Kartarpur Corridor) खोलने के बाद पंजाब के सीएम चरणजीत सिंह चन्नी ने बड़ा एलान किया है. चरणजीत चन्नी (Charanjit Singh Channi) ने कहा है कि ऋद्धालुओं के लिए पूरे पंजाब से करतारपुर कॉरिडोर तक फ्री बस चलाई जाएंगी. इसके साथ ही कॉरिडोर खोलने के लिए पंजाब के सीएम ने भारत के पीएम मोदी और पाकिस्तान के प्रधानमंत्री इमरान खान को शुक्रिया अदा किया.


चरणजीत सिंह चन्नी ने ट्वीट कर गुरु पर्व के मौके पर बड़ा एलान किया. उन्होंने कहा, ''गुरु नानक देव जी के 552वें प्रकाश पर्व के मौके पर हम ऋद्धालुओं के लिए पूरे पंजाब से फ्री बस चलाने का एलान कर रहे हैं. करतारपुर कॉरिडोर तक बस सेवा पूरी तरह से फ्री रहेगी. मैं पीएम मोदी और इमरान खान का शुक्रिया अदा करता हूं.''


इससे पहले चरणजीत सिंह चन्नी अपने कैबिनेट के दो मंत्रियों और कुछ विधायकों के साथ करतारपुर साहिब गुरुद्वारा दर्शन करने पहुंचे थे. करतारपुर से वापस लौटने के बाद चरणजीत चन्नी पाकिस्तान के साथ व्यापार खोलने की मांग भी कर चुके हैं. 


परमिशन को आसान करने की वकालत की


चरणजीत चन्नी ने बॉर्डर पर परमिशन को आसान करने की वकालत भी की. उन्होंने कहा, ''अभी करतारपुर जाने के लिए परमिशन लेने की प्रक्रिया बेहद मुश्किल है. हमारी मांग है कि परमिशन के तरीके को और आसान बनाया जाना चाहिए.


बता दें कि कोरोना वायरस की वजह से पिछले साल मार्च में करतारपुर कॉरिडोर को बंद कर दिया गया था. पंजाब के लोगों की आस्था को देखते हुए केंद्र सरकार ने बुधवार से करतारपुर कॉरिडोर को खोलने का फैसला किया. करतारपुर कॉरिडोर खुलने के बाद करीब 70 सदस्यों का दल करतारपुर साहिब गुरुद्वारा पहुंचा था और पाकिस्तान में उसका जोरदार स्वागत हुआ. 


Kartarpur Corridor: चरणजीत सिंह चन्नी ने इमरान खान को कहा शुक्रिया, पाकिस्तान के साथ व्यापार खोलने की मांग की