Kartarpur Corridor: गुरुपर्व से पहले खुल सकता है करतारपुर कॉरिडोर, बीजेपी नेताओं ने किया दावा
Kartarpur Corridor: करतारपुर कॉरिडोर को खुलवाने के लिए बीजेपी पंजाब के नेता पीएम मोदी से मिले. गुरुपर्व से पहले करतारपुर कॉरिडोर के खुलने की संभावना बढ़ गई है.
Kartarpur Corridor: गुरुपर्व से पहले करतारपुर कॉरिडोर के खुलने की संभावना बढ़ गई है. पंजाब बीजेपी के नेताओं ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से मुलाकात कर करतारपुर कॉरिडोर को खोलने की अपील की है. बीजेपी नेताओं ने उम्मीद जताई है कि करतारपुर कॉरिडोर को जल्द ही खोला जा सकता है. पंजाब के सीएम चरणजीत चन्नी भी पीएम मोदी से करतारपुर कॉरिडोर को खोलने की अपील कर चुके हैं.
कोविड-19 महामारी की वजह से मार्च 2020 में करतारपुर साहिब गुरुद्वारे के लिए यात्रा को निलंबित कर दिया गया था. इस गलियारे से श्रद्धालु भारत से पाकिस्तान के करतारपुर साहिब गुरुद्वारा तक के लिए बिना वीजा के सीमा पार कर सकते हैं. करतारपुर कॉरिडोर सिख धर्म के संस्थापक गुरु नानक देव के गुरुद्वारा करतारपुर साहिब को गुरदासपुर जिले में डेरा बाबा नानक गुरुद्वारे से जोड़ता है.
पंजाब बीजेपी के अध्यक्ष अश्विनी शर्मा ने कहा कि राज्य के 11 नेताओं के प्रतिनिधिमंडल ने पीएम मोदी से मुलाकात की और गुरु नानक देव जी के अनुयायियों की भावनाओं से उन्हें अवगत कराया. शर्मा ने कहा, ''हमने प्रधानमंत्री मोदी से अनुरोध किया है कि 19 नवंबर को मनाये जाने वाले गुरुपर्व से पहले करतारपुर गलियारे को फिर से खोला जाए. और उनसे मुलाकात के बाद हमें उम्मीद है कि इसे जल्द खोला जाएगा.''
पीएम मोदी ने दिया आश्वासन
शर्मा ने कहा कि प्रधानमंत्री ने उन्हें आश्वासन दिया कि वह उनके आग्रह पर विचार करेंगे. प्रतिनिधिमंडल में शामिल रहे बीजेपी के राष्ट्रीय महासचिव तरुण चुघ ने कहा कि राज्य के पार्टी नेताओं ने पंजाब और सिख समुदाय दोनों की भलाई के लिए ऐतिहासिक निर्णय लेने पर मोदी का आभार जताया.
करतारपुर कॉरिडोर सिखों की धार्मिक आस्था से जुड़ा हुआ मामला है. पंजाब के सभी दल गुरुपर्व से पहले करतारपुर कॉरिडोर को खुलवाने की मांग कर रहे हैं. पंजाब कांग्रेस के अध्यक्ष नवजोत सिंह सिद्धू ने भी करतारपुर कॉरिडोर के गुरुपर्व पर खुलने की उम्मीद जताई है.
चरणजीत सिंह चन्नी ने अमरिंदर सिंह पर लगाए गंभीर आरोप, बताया क्यों फायदे में रहेगी कांग्रेस