Kartarpur Corridor: केंद्र सरकार की ओर से गुरु पर्व के मौके पर करतारपुर कॉरिडोर को दोबारा खोलने की अनुमति दी जा चुकी है. पंजाब के सीएम चरणजीत सिंह चन्नी (Charanjit Singh Channi) ने केंद्र सरकार के इस फैसले का स्वागत किया. इसके साथ ही चन्नी ने कहा कि पहले जत्थे के साथ उनकी पूरी कैबिनेट करतारपुर गुरुद्वारा साहिब जाकर दर्शन करेगी. लेकिन अब सामने आई जानकारी के मुताबिक केंद्र सरकार ने पहले दिन सिर्फ 50 लोगों को ही करतारपुर गुरुद्वारा साहिब जाने की अनुमति दी है. 


अंग्रेजी अखबार द ट्रिब्यून की रिपोर्ट के मुताबिक 50 लोगों के जत्थे में ही पंजाब सरकार के मंत्री शामिल होंगे. यह साफ नहीं है कि प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष नवजोत सिंह सिद्धू पहले जत्थे के साथ करतारपुर गुरुद्वारा साहिब जा पाएंगे या नहीं. हालांकि गुरु पर्व के मौके पर नवजोत सिंह सिद्धू कांग्रेस के बाकी विधायकों के साथ करतारपुर गुरुद्वारा साहिब जाकर दर्शन कर सकते हैं.


लंबे समय से हो रही थी मांग


इससे पहले पंजाब के तमाम नेताओं की ओर से करतारपुर कॉरिडोर को खोलने के केंद्र सरकार के फैसले का स्वागत किया गया. कांग्रेस नेताओं के अलावा बीजेपी नेताओं और कैप्टन अमरिंदर सिंह भी पिछले लंबे वक्त से करतारपुर कॉरिडोर को खोलने की वकालत कर रहे थे.


करतारपुर कॉरिडोर को पिछले साल मार्च में कोरोना वायरस के खतरे की वजह से बंद कर दिया गया था. सिख समुदाय की भावना को देखते हुए केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह ने मंगलवार को करतारपुर कॉरिडोर को खोलने का एलान किया. करतारपुर कॉरिडोर के लिए रजिस्ट्रेशन की शुरुआत भी 17 नवंबर से होने जा रही है.


Farmer Protest: गुरनाम सिंह चढूनी ने 'दिल्ली कूच' को किया रद्द, बोले- आंदोलन के लिए सिर झुकाने को तैयार