Punjab News: गुरु पर्व के मौके पर केंद्र सरकार के करतारपुर कॉरिडोर को खुलने के फैसले के बाद पंजाब के सीएम चरणजीत सिंह चन्नी ने बड़ा एलान किया है. पंजाब के सीएम चरणजीत चन्नी ने कहा कि करतारपुर कॉरिडोर (Kartarpur Corridor) खुलने पर उनकी पूरी कैबिनेट पहले जत्थे के साथ माथा टेकने करतारपुर गुरुद्वारा साहिब जाएगी. केंद्र सरकार ने कहा है कि 17 नवंबर से करतारपुर कॉरिडोर दोबारा खुल रहा है.


केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह की ओर से करतारपुर कॉरिडोर को खोलने का एलान किया गया. अमित शाह ने कहा, ''हमारी सरकार ने बड़ा फैसला लिया है. इस फैसले से बड़ी संख्या में तीर्थयात्रियों को फायदा होगा. बुधवार 17 नवंबर से करतारपुर कॉरिडोर दोबारा खुल रहा है.''


पिछले साल मार्च में कोरोना वायरस की वजह से करतारपुर कॉरिडोर को बंद कर दिया गया था. पिछले लंबे समय से पंजाब के नेताओं द्वारा करतारपुर कॉरिडोर को खोलने की मांग हो रही थी. पंजाब बीजेपी के नेताओं ने हाल ही में करतारपुर कॉरिडोर खुलवाने के लिए पीएम मोदी और अमित शाह से मुलाकात की थी.


रजिस्ट्रेशन की होगी जरूरत 


इससे पहले पंजाब के सीएम चरणजीत सिंह चन्नी भी करतारपुर कॉरिडोर को खोलने की मांग को लेकर अमित शाह से मिलने पहुंचे थे. पंजाब कांग्रेस के अध्यक्ष नवजोत सिंह सिद्धू और पूर्व सीएम कैप्टन अमरिंदर सिंह ने भी करतारपुर कॉरिडोर को खोलने का मुद्दा उठाया था.


करतारपुर गुरुद्वारा साहिब जाने के लिए हालांकि तीर्थयात्रियों को रजिस्ट्रेशन करवाने की जरूरत होगी. करतारपुर कॉरिडोर के लिए रजिस्ट्रेशन की शुरुआत में ही 17 नवंबर से होने जा रही है.