Kartarpur Sahib Corridor: केंद्र सरकार ने गुरू पर्व से पहले यानी आज से सिख समुदाय के श्रद्धालुओं के लिए करतारपुर कॉरिडर फिर से खोल दिया है. दरअसल नरेंद्र मोदी सरकार ने मंगलवार को घोषणा की थी और कहा था कि इससे बड़ी संख्या में सिख तीर्थयात्रियों को फायदा होगा.


गृह मंत्री अमित शाह ने इस संबंध में ट्वीट भी किया था, उन्होंने अपने ट्वीट में लिखा था कि, "देश 19 नवंबर को श्री गुरु नानक देव जी के प्रकाश उत्सव को मनाने के लिए पूरी तरह तैयार है और मुझे यकीन है कि करतारपुर साहिब कॉरिडोर को फिर से खोलने के पीएम नरेंद्र मोदी सरकार के फैसले से पूरे देश में खुशी और खुशी बढ़ेगी." बता दें कि नवंबर 2019 में खुला करतारपुर कॉरिडोर महामारी के कारण मार्च 2020 से बंद था.


करतारपुर कॉरिडोर क्या है?


करतारपुर कॉरिडोर एक वीजा-मुक्त सीमा पार है जो भारतीय सीमा को पाकिस्तान में गुरुद्वारा दरबार साहिब से जोड़ता है. 4.7 किलोमीटर लंबे इस मार्ग में भारत के श्रद्धालु बिना वीजा के गुरुद्वारा के दर्शन कर सकते हैं. यह वह स्थान है जहां सिख धर्म के संस्थापक गुरु नानक ने अपने जीवन के अंतिम 18 वर्ष बिताए थे. नवंबर 2019 में पीएम मोदी द्वारा करतारपुर गलियारे का उद्घाटन किया गया था.


कैसे करें यात्रा के लिए आवेदन


जो श्रद्धालु पाकिस्तान के जिला नरोबाल में श्री करतारपुर साहिब जाने के इच्छुक हैं उन्हें इसके लिए रजिस्ट्रेशन कराना अनिवार्य है. इसके लिए आवेदन को यात्रा की प्रस्तावित तारीख से पहले रजिस्ट्रेशन कराना होगा. जिस श्रद्धालु का आवेदन मंजूर होता है उन्हें यात्रा की तिथि से पहले सूचिक किया जाका है. तीर्थयात्री केवल श्री करतारपुर साहिब की यात्रा कर सकते हैं और कहीं बाहर नहीं.


केंद्र एक ऑनलाइन पोर्टल (prakashpurb550.mha.gov.in) लेकर आया है जिसके माध्यम से तीर्थयात्री अपना पंजीकरण करा सकते हैं और अपनी यात्रा की तारीख चुन सकते हैं. उन्हें यात्रा की तारीख से तीन या चार दिन पहले पंजीकरण की एक एसएमएस और ईमेल पुष्टि प्राप्त होगी. एक इलेक्ट्रॉनिक यात्रा प्राधिकरण भी तैयार किया जाएगा.


आवेदन के लिए इन शर्तों को करना होगा पूरा



  • आवेदक पास वैलिड पासपोर्ट होना चाहिए

  • ओसीआई कार्ड होल्डर को रजिस्ट्रेशन फ़ॉर्म में ओसीआई कार्ड की डिटेल्स भरनी होंगी

  • पासपोर्ट के रूप में नाम, डेट ऑफ बर्थ आदि की स्पेलिंग सहित हर तरह से सही जानकारी देनी जरूरी है.

  • किसी भी तरह की गड़बड़ी मिलने पर आवेदन अस्वीकार कर दिया जाएगा.


रजिस्ट्रेशन के लिए जरूरी डॉक्यूमेंट्स



  •  पासपोर्ट साइज फोटोग्राफ की स्कैन कॉपी ( JPG फॉर्मेट में 300kb से ज्यादा नहीं)

  • पासपोर्ट की स्कैन की गई कॉपी (फोटो और पर्सनल डिटेल के साथ) लास्ट के पेज में परिवार की डिटेल शामिल हो. पीडीएफ फॉर्मेट में हो और 500 केबी से ज्यादा का साइज नहीं होना चाहिए

  • ओसीआई कार्ड के पहले पेज की पीडीएफ फॉर्मेट में स्कैन कॉपी, 500 केबी से ज्यादा न हो.


ये भी पढ़ें


Delhi-NCR School: दिल्ली-एनसीआर में अगले आदेश तक स्‍कूल-कॉलेज बंद, ऑनलाइन चलेगी पढ़ाई, ये है बड़ी वजह


Gaya News: मगध विश्वविद्यालय के कुलपति के कई ठिकानों पर छापेमारी, गया के साथ गोरखपुर में भी विजिलेंस की रेड