Kartarpur Corridor: करतारपुर कॉरिडोर खुलवाने को लेकर पंजाब की राजनीति तेज हो गई है. गुरु नानक देव की जंयती प्रकाश पर्व से पहले पंजाब कांग्रेस करतारपुर कॉरिडोर को खुलवाने की मांग कर रही है. पंजाब कांग्रेस के अध्यक्ष नवजोत सिंह सिद्धू ने गुरदासपुर में डेरा बाबा नानक गुरुद्वारे में मत्था टेका और पाकिस्तान में ऐतिहासिक गुरुद्वारे में दर्शन के लिए श्रद्धालुओं के वास्ते करतारपुर गलियारे को फिर से खोलने की प्रार्थना की.


करतारपुर साहिब गुरुद्वारे की तीर्थयात्रा मार्च 2020 में कोविड-19 के प्रकोप के कारण निलंबित कर दी गई थी. करतारपुर गलियारा पाकिस्तान में गुरुद्वारा दरबार साहिब को गुरदासपुर जिले के डेरा बाबा नानक गुरुद्वारा से जोड़ता है.


सिद्धू ने ट्वीट कर इस बारे में जानकारी दी. सिद्धू ने ट्वीट किया, ''करतारपुर गलियारे को फिर से खोलने को लेकर अरदास के लिए डेरा बाबा नानक जा रहा हूं. धन धन बाबा नानक.''


विपक्षी पार्टी भी इस मामले में एक्टिव


नवजोत सिद्धू ने कहा कि लगभग 70,000 तीर्थयात्रियों ने कोविड-19 के प्रकोप से पहले करतारपुर गलियारे के माध्यम से पाकिस्तान में सिख गुरु नानक देव को समर्पित गुरुद्वारे की यात्रा की. सिद्धू ने केंद्र से पाकिस्तान में गुरुद्वारा करतारपुर साहिब के स्पष्ट दर्शन के लिए तीर्थयात्रियों के वास्ते चार से पांच दूरबीन के साथ 100 मीटर चौड़ा और 60 मीटर ऊंचा दर्शन स्थल बनाने की मांग की. 


पंजाब के सीएम चरणजीत सिंह चन्नी भी करतारपुर कॉरिडोर खुलवाने को लेकर एक्टिव हैं. चन्नी ने मंगलवार को पीएम मोदी और केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह को करतारपुर कॉरिडोर खुलवाने के लिए लेटर लिखा.


पंजाब की मुख्य विपक्षी पार्टी अकाली दल ने भी करतारपुर कॉरिडोर खुलवाने की मांग की है. अकाली दल की सांसद हरसिमरत कौर बादल ने कहा कि करतारपुर कॉरिडोर को खोला जाना चाहिए.


Haryana News: हरियाणा कांग्रेस की फूट आई सामने, ऐलनाबाद में मिली हार के बाद दिग्गज नेता को मिला नोटिस