Punjab News: राघव चड्ढा का दावा-आप के प्रतिनिधिमंडल को करतारपुर गुरुद्वारा जाने की इजाजत नहीं दी गई, जानें किसे ठहराया जिम्मेदार
आम आदमी पार्टी ने दावा किया है कि उसके प्रतिनिधिमंडल को पाकिस्तान में करतारपुर साहिब गुरुद्वारा जाने की अनुमति नहीं दी गई. पार्टी ने इसके लिए मोदी सरकार और पंजाब सरकार को जिम्मेदार ठहराया है.
![Punjab News: राघव चड्ढा का दावा-आप के प्रतिनिधिमंडल को करतारपुर गुरुद्वारा जाने की इजाजत नहीं दी गई, जानें किसे ठहराया जिम्मेदार Kartarpur Sahib Gurdwara - Aam Aadmi Party claimed its delegation not allowed to visit Kartarpur Sahib Gurdwara Punjab News: राघव चड्ढा का दावा-आप के प्रतिनिधिमंडल को करतारपुर गुरुद्वारा जाने की इजाजत नहीं दी गई, जानें किसे ठहराया जिम्मेदार](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2021/11/19/3d4310b6e9809235f20d28a0c0208cca_original.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=1200&height=675)
Punjab News: आम आदमी पार्टी (आप) ने बृहस्पतिवार को दावा किया कि उसके प्रतिनिधिमंडल को पाकिस्तान में करतारपुर साहिब गुरुद्वारा जाने की अनुमति नहीं दी गई और इसके लिए उसने केंद्र की नरेंद्र मोदी नीत और पंजाब की चरणजीत सिंह चन्नी की अगुवाई वाली सरकार को जिम्मेदार ठहराया. पार्टी ने बुधवार को कहा था कि पंजाब के विधायक राज्य इकाई के प्रमुख भगवंत मान के नेतृत्व में गुरु नानक देव के 'प्रकाश उत्सव' के मौके पर 19 नवंबर को करतारपुर साहिब में मत्था टेकेंगे.
आप ने क्या कहा
आप नेता राघव चड्ढा ने मंत्रियों और विधायकों के तीन दिनों में गुरुद्वारे की यात्रा के लिए राजनीतिक मंजूरी के संबंध में केंद्र द्वारा पंजाब सरकार को लिखा एक कथित पत्र ट्विटर पर साझा किया. उन्होंने कहा, “आप प्रतिनिधिमंडल को मोदी-चन्नी की जोड़ी ने श्री करतारपुर साहिब जाने की इजाजत नहीं दी. यह स्पष्ट है कि प्रधानमंत्री मोदी और मुख्यमंत्री चन्नी के बीच एक रणनीतिक समझ के अनुसार, केवल चन्नी और उनके लोगों को ही जाने की अनुमति दी गई. मोदी और चन्नी के बीच मैच फिक्सिंग का मामला एक बार फिर सामने आया है.”
राघव चड्ढा ने सूची जारी की
पार्टी के पंजाब मामलों के सह प्रभारी चड्ढा ने ट्विटर पर पंजाब सरकार के प्रतिनिधिमंडल की सूची भी साझा की जिसे केंद्र सरकार ने मंजूरी दी है. आप के संयोजक और दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने इस मामले पर प्रतिक्रिया व्यक्त करते हुए कहा कि गुरु पर्व के दिन गुरु महाराज जी के दरबार में माथा टेकने से रोकना गलत है.
आप ने कहा ऐसी राजनीति अच्छी नहीं
उन्होंने ट्वीट किया, “गुरु पर्व के दिन गुरु महाराज जी के दरबार में माथा टेकने से रोकना तो बहुत ग़लत है. ऐसी राजनीति देश और समाज के लिए अच्छी नहीं है. गुरु महाराज जी के दरबार में माथा टेकने और अरदास करने से तो किसी दुश्मन को भी नहीं रोकना चाहिए.”बाद में एक वीडियो संदेश में, चड्ढा ने कहा कि आप ने केंद्र और पंजाब सरकार दोनों को एक आवेदन दिया था, जिसमें पार्टी प्रतिनिधिमंडल को करतारपुर साहिब जाने के लिए राजनीतिक मंजूरी और अनुमति देने का अनुरोध किया गया था.
उन्होंने कहा, “लेकिन, मोदी सरकार और पंजाब में चन्नी के नेतृत्व वाली सरकार दोनों ने आप प्रतिनिधिमंडल को करतारपुर साहिब के दरबार में माथा टेकने की अनुमति देने से इनकार कर दिया.”चन्नी और उनके कुछ कैबिनेट मंत्रियों ने बृहस्पतिवार को पाकिस्तान के गुरुद्वारा दरबार साहिब में माथा टेका. वे वहां वीज़ा मुक्त करतारपुर गलियारे से गए थे जिसे 20 महीने बाद दोबारा खोला गया है.
ये भी पढ़ें:
Farm Laws Repeal: मोदी सरकार ने वापस लिए तीनों कृषि कानून, JMM बोली- संघर्ष की हुई जीत
![IOI](https://cdn.abplive.com/images/IOA-countdown.png)
ट्रेंडिंग न्यूज
टॉप हेडलाइंस
![ABP Premium](https://cdn.abplive.com/imagebank/metaverse-mid.png)
![शिवाजी सरकार](https://feeds.abplive.com/onecms/images/author/5635d32963c9cc7c53a3f715fa284487.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=70)