Haryana News: हरियाणा राज्यसभा चुनाव में कार्तिकेय शर्मा सबसे अमीर उम्मीदवार
Haryana News: राज्यसभा के लिए हरियाणा से निर्दलीय उम्मीदवार कार्तिकेय शर्मा तीनों प्रत्याशियों में सबसे अमीर उम्मीदवार हैं.
Haryana News: राज्यसभा के लिए हरियाणा से निर्दलीय उम्मीदवार कार्तिकेय शर्मा सबसे अमीर उम्मीदवार हैं. चुनावी हलफनामे के अनुसार कार्तिकेय की कुल संपत्ति 390.63 करोड़ रुपए है. वहीं दूसरी ओर कांग्रेस के अजय माकन 26.31 करोड़ रुपए के मालिक हैं. जबकि भाजपा के पूर्व मंत्री कृष्ण लाल पवार के पास 4.38 करोड़ रुपए की समपत्ति है.
दरअसल कार्तिकेय अंबाला के पूर्व विधायक विनोद शर्मा के बेटे के हैं. कार्तिकेय को 2018 में मेट्रोपॉलिटन मजिस्ट्रेट बोरीवली (मुंबई) की एक अदालत से चेक बाउंस के मामले में दोषी ठहराया गया था. हलफनामे के मुताबिक कार्तिकेय के पास चल संपत्ति 387.64 करोड़ रुपए है वहीं उनकी पत्नी की 1.49 करोड़ रुपए की संपत्ति को मिलाकर उनकी कुल संपत्ति 390.63 करोड़ रुपए की है.
अजय माकन और कृष्ण लाल पवार की कुल संपत्ति
अजय माकन और उनकी पत्नी के पास कुल मिलाकर 7.42 करोड़ रुपए की चल संपत्ति और 18.89 करोड़ रुपए की अचल संपत्ति मौजूद है. माकन पर कोई भी अपराधिक मामला दर्ज नहीं है. वहीं भाजपा के कृष्ण लाल पवार के पास उनकी पत्नी की संपत्ति को मिलाकर 1.98 करोड़ रुपए की चल संपत्ति और 2.4 करोड़ रुपए की अचल संपत्ति शामिल है. पवार के खिलाफ भी कोई अपराधिक मामला नहीं है.