Karva Chauth 2023: लुधियाना में करवा चौथ पर पत्नी के कहने के बाद छत पर चांद देखने जा रहा था पति, सीढ़ियों से गिरकर मौत
Ludhiana News: पंजाब के लुधियाना में रह रहे लखविंदर राम की पत्नी ने करवा चौथ का व्रत रखा था. पत्नी के कहने पर जब रात को वो छत पर चांद देखने के लिए जा रहा था. इसी दौरान वह गिर गया.
![Karva Chauth 2023: लुधियाना में करवा चौथ पर पत्नी के कहने के बाद छत पर चांद देखने जा रहा था पति, सीढ़ियों से गिरकर मौत Karva Chauth 2023 Ludhiana husband going to look moon on roof after his wife told Died fell down stairs in Khanna Karva Chauth 2023: लुधियाना में करवा चौथ पर पत्नी के कहने के बाद छत पर चांद देखने जा रहा था पति, सीढ़ियों से गिरकर मौत](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2023/11/02/a39be4c1996446b83c661714aee94f101698911650337367_original.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=1200&height=675)
Punjab News: पंजाब के लुधियाना (Ludhiana) के खन्ना (Khanna) में करवा चौथ (Karva Chauth) एक महिला के पति की मौत लेकर आया. महिला का व्रत खुलवाने से पहले उसके पति ने दुनिया को अलविदा कह दिया. दरअसल, महिला का पति लखविंदर राम छत पर पत्नी का व्रत खुलवाने के लिए चांद देखने के लिए गया था. इस दौरान लकड़ी की सीढ़ी के आखिरी डंडे से उसका पैर स्लिप हो गया, जिससे वो सीधा नीचे आकर गिरा. उसे तुरन्त सरकारी अस्पताल ले जाया गया, जहां डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया.
खन्ना के अमलोह रोड पर प्रीत नगर में बिहार का रहने वाला 46 वर्षीय लखविंदर राम अपने परिवार के साथ किराए के मकान में रह रहा था. बुधवार को लखविंदर राम की पत्नी ने भी करवा चौथ का व्रत रखा था. पत्नी के कहने पर जब रात को चांद निकलने का समय हुआ, तब वो छत पर चांद देखने के लिए जा रहा था. इस दौरान जिस लकड़ी की सीढ़ी से लखविंदर राम चढ़ रहा था, उसके सबसे आखिरी वाले डंडे से लखविंदर राम का पैर अचानक स्लिप हो गया और वो जमीन पर जा गिरा. आनन-फानन में उसे सरकारी अस्पताल ले जाया गया, जहां डॉक्टरों ने बताया कि लखविंदर राम की मौत हो चुकी है.
परिजनों का रो-रोकर बुरा हाल
बिहार का रहने वाला लखविंदर राम मेहनत मजदूरी करके अपने परिवार को पालता था. परिवार के पास कमाई का कोई और साधन नहीं है. मृतक के परिवार का रो-रोकर बुरा हाल है. मृतक की बेटी ने कहा कि पिता की मौत से उनका सबकुछ छीन गया है. वहीं मामले को लेकर सिटी थाना 2 के एसएचओ गुरमीत सिंह का कहना है कि सिविल अस्पताल से उन्हें लखविंदर राम की मौत की सूचना मिली है. मामले को लेकर परिवार वालों के बयान दर्ज करवाए जाएंगे. वहीं पोस्टमार्टम के बाद ही शव परिजनों को सौंपा जाएगा.
यह भी पढ़ें: Punjab Road Accident: संगरूर में ट्रक और कैंटर के बीच आई कार, 6 लोगों की मौत, गैस कटर से काटकर निकाले गए शव
ट्रेंडिंग न्यूज
टॉप हेडलाइंस
![ABP Premium](https://cdn.abplive.com/imagebank/metaverse-mid.png)