Karwa Chauth 2023: करवा चौथ पर गुरुग्राम के बाजारों में नजर आई रौनक, रात 2 बजे तक मेहंदी लगवाती दिखीं महिलाएं
Karwa Chauth 2023 Puja: गुरुग्राम के बाजारों में देर रात तक रौनक नजर आई. देर रात तक कई बाजार भी खुले रहे. साथ ही बाजारों में महिलाएं देर रात तक मेहंदी लगवाती हुई दिखाई दीं.
Haryana News: साइबर सिटी गुरुग्राम (Gurugram) के सदर बाजार (Sadar Bazar) में देर रात तक चहल-पहल नजर आई. करवा चौथ (Karwa Chauth) की पूर्व रात में भी महिलाएं मेहंदी लगवाने बाजार में आती रहीं. करवा चौथ से पहले रात 2 बजे तक सुहागिन महिलाएं हाथों पैरों में मेहंदी लगवाने के लिए गुरुग्राम के बाजार में पहुंचती रहीं. इस दौरान बाजार की दुकान भी खुली नजर आई. सदर बाजार की दुकानों पर चमचमाती लाइटों की वजह से बाजार का अलग ही नजारा दिख रहा था.
करवा चौथ के एक दिन पहले सुबह से ही महिलाएं मेहंदी लगवाने बाजार में पहुंच गई थीं. साथ ही देर रात तक महिलाएं मेहंदी लगवाती रहीं. इसी वजह से सदर बाजार में चहल-पहल नजर आई और बाजार की दुकान भी इस चहल पहल के कारण खुली दिखाई दी.
करवा चौथ पर लिए जाते हैं मेहंदी के ज्यादा चार्ज
सुहागिन महिलाएं हाथों में मेहंदी अलग-अलग डिजाइनों की लगवा रही थीं. इसी दौरान एक दुकानदार राजेश ने बताया कि हर साल नई डिजाइन की मेहंदी लगाई जाती है. इसके लिए नए-नए डिजाइनों को देखकर मेहंदी लगाने वाले लड़के प्रैक्टिस भी करते हैं, ताकि किसी महिला के हाथ में लगाई गई मेहंदी खराब न हो जाए.
मेहंदी लगाने के लिए बाहर से आते हैंं लड़के
दुकानदार राजेश ने बताया कि मेहंदी लगाने वाले लड़के बाहर से बुलाए जाते हैं, जिनकी मोटी रकम इनको अदा करनी पड़ती है. उसी हिसाब से यह आने वाली महिलाओं से मोटी रकम ही रिचार्ज करते हैं. इसके साथ-साथ दुकानदार राजेश ने बताया कि आम दिनों में तो वे मेहंदी लगाने के 200 से लेकर 1000 रुपये तक लेते हैं, लेकिन करवा चौथ विशेष त्यौहार है, इस पर मेहंदी लगाने के चार्ज ज्यादा लिए जाते हैं. इस दिन 1000 रुपये से लेकर 21000 रुपये तक चार्ज किए जाते हैं.