Watch: हरियाणा के CM मनोहर लाल खट्टर से मिलीं कथावाचक जया किशोरी, सुनाया ये भजन
Jaya Kishori Meets CM Khattar: कथावाचक और भजन गायिका जया किशोरी ने शुक्रवार को मुख्यमंत्री मनोहर लाल खट्टर से मुलाकात की. इस दौरान उन्होंने मुख्यमंत्री को एक भजन भी सुनाया.
![Watch: हरियाणा के CM मनोहर लाल खट्टर से मिलीं कथावाचक जया किशोरी, सुनाया ये भजन kathavachak Jaya Kishori Meets Haryana CM Manohar Lal Khattar Video Watch Watch: हरियाणा के CM मनोहर लाल खट्टर से मिलीं कथावाचक जया किशोरी, सुनाया ये भजन](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2024/01/19/860576b8e4d82b345e266906699d26ef1705664823722367_original.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=1200&height=675)
Haryana News: अपने भजनों और भागवत कथा के जरिए खास पहचान बनाने वालीं कथावाचक जया किशोरी ने शुक्रवार को हरियाणा के मुख्यमंत्री मनोहर लाल खट्टर से मुलाकात की. इस दौरान जया किशोरी ने मुख्यमंत्री को 'मेरी झोपड़ी के भाग आज खुल जाएंगे राम आएंगे' भजन भी सुनाया. जया किशोरी के भजन सोशल मीडिया पर खूब पंसद किए जाते हैं. जया किशोरी कथावाचक और भजन गायिका के साथ-साथ एक मोटिवेशनल स्पीकर भी हैं.
इससे पहले बीते 14 जनवरी को मुख्यमंत्री मनोहर लाल खट्टर ने चंडीगढ़ स्थित सीएम आवास में भजन संध्या का कार्यक्रम रखा था. इसमें भजन गायक कन्हैया मित्तल ने अपने भजनों की प्रस्तुति दी थी. इस कार्यक्रम के दौरान खुद सीएम खट्टर ने कन्हैया मित्तल के साथ खड़े होकर भजन गाया था. उन्होंने 'चंदन है इस देश की माटी, तपोभूमि हर ग्राम है' भजन गाया था. इसको लेकर वहां मौजूद हरियाणा के गवर्नर बंडारु दत्तात्रेय और पंजाब के गवर्नर बनवारीलाल पुरोहित ने तारीफ की थी.
कोलकाता में रहता है जया किशोरी का परिवार
बता दें कि जया किशोरी का परिवार तो मूल रूप से राजस्थान का रहने वाला है. लेकिन, इस समय उनका पूरा परिवार कोलकाता में रहता है. सात साल की उम्र से ही जया किशोरी का झुकाव आध्यात्मिक दुनिया की ओर हुआ था. नौ साल की उम्र में तो जया किशोरी ने संस्कृत में लिंगाष्टकम, शिव तांडव स्त्रोत और रामाष्टकम जैसे तमाम स्रोत याद कर लिए थे. जया किशोरी ने अभी शादी नहीं की है. अक्सर उनकी शादी को लेकर सवाल पूछे जाते हैं, जिसको लेकर उनकी तरफ से कहा जाता है कि वो शादी बिल्कुल करेंगी, क्योंकि वो कोई साध्वी नहीं हैं. जया किशोरी समाजिक कार्यों में भी बढ़-चढ़कर हिस्सा लेती हैं. इसके साथ ही वे कथा सुनाने की फीस भी लाखों में लेती हैं.
यह भी पढ़ें: Chandigarh Mayor Election: अब कब होगा चंडीगढ़ मेयर चुनाव, जानें- किसे बनाया गया है पीठासीन अधिकारी?
ट्रेंडिंग न्यूज
टॉप हेडलाइंस
![ABP Premium](https://cdn.abplive.com/imagebank/metaverse-mid.png)