Haryana News: कहा जाता है कि प्रतिभा किसी की मोहताज नहीं होती है. कई ऐसी मिसालें हैं, जिसमें छोटी उम्र में ही बच्चों ने बड़-बड़े कारनामे किए हैं. कुछ ऐसा ही कारनामा हरियाणा के एक छोटे बच्चे ने किया है, जिसकी खूब चर्चा हो रही है. यही नहीं हरियाणा के मुख्यमंत्री मनोहर लाल खट्टर (Manohar Lal Khattar) ने भी बच्चे की कामयाबी पर बधाई दी है.


दरअसल, हरियाणा के महेन्द्रगढ़ जिले के रहने वाले कक्षा आठवीं के छात्र मयंक ने कौन बनेगा करोड़पति जूनियर में एक करोड़ रुपये की राशि जीतकर प्रदेश का नाम रोशन किया है. इसके बाद मुख्यमंत्री मनोहर लाल खट्टर ने मयंक के परिवार को फोन कर बधाई देते हुए उनके उज्जवल भविष्य की कामना की है.


सीएम ने चंडीगढ़ आने का भी दिया न्योता 


सीएम खट्टर ने ने मयंक के पिता से फोन पर बात की और उन्हें चंडीगढ़ आने का न्योता भी दिया. मुख्यमंत्री ने मयंक के पिता से बातचीत का अंश सोशल मीडिया पर भी शेयर किया है. उन्होंने एक्स पर वीडियो पोस्ट करते हुए लिखा, "हरियाणा के महेंद्रगढ़ के लाल, आठवीं कक्षा के होनहार छात्र मयंक ने केबीसी जूनियर में अपने ज्ञान और कौशल से एक करोड़ रुपये की राशि जीतकर प्रदेश का नाम रोशन किया है. जीनियस बेटे के पिता से फोन पर बात कर उन्हें बधाई दी और मयंक के उज्जवल भविष्य की कामना की."



मयंक ने अमिताभ बच्चन को भी कर दिया हैरान


बता दें कि सोनी टीवी का बहुचर्चित शो कौन बनेगा करोड़पति 15 अपना ‘किड्स जूनियर्स वीक’ मना रहा है. इस शो में हरियाणा का रहने वाला आठ साल का मयंक भी हॉट सीट पर पहुंचा था. मयंक ने अपने ज्ञान और तेजतर्रार जवाबों से ‘कौन बनेगा करोड़पति’ शो के होस्ट और महानायक अमिताभ बच्चन को भी हैरानी में डाल दिया.


ये भी पढ़ें- Haryana: पंजाब में बिजली कंपनी के मुनाफे को लेकर हरियाणा AAP अध्यक्ष बोले- ‘जो पैसा पहले नेता...‘