Ambala News: हरियाणा के अंबाला जिले में अमृतसर-दिल्ली राष्ट्रीय राजमार्ग पर बने एक पुल पर शनिवार को खालिस्तानी झंडा मिलने के बाद एक अज्ञात व्यक्ति के खिलाफ केस दर्ज किया गया है. पुलिस ने इस बारे में जानकारी मांगी है. उन्होंने बताया कि अंबाला शहर के पास शंभू टोल प्लाजा के पास बने इस पुल पर कुछ खालिस्तान समर्थक नारे भी लिखे हुए हैं.
पुलिस ने बताया कि इस संबंध में अज्ञात व्यक्ति के खिलाफ मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी गई है. पुलिस ने सूचना इकट्ठा करने के बाद झंडा उतार दिया है और नारों को मिटा दिया है.
मामला सामने आने के बाद मचा हड़कंप
जानकारी के अनुसार, खालिस्तानी झंडा मिलने के अलावा, पुल के नीचे नारे भी लिखे पाए गए. इसकी जानकारी जब पुलिस प्रशासन को लगी तो हलचल मच गई. मामला संज्ञान में आते ही पुलिस की एक टीम तत्काल रूप से घटनास्थल पर पहुंची और खालिस्तानी झंडे उतारे. इसके बाद पुल के ऊपर लगे नारों को भी हटाया गया.
बताया जा रहा है कि पुलिस ने झंडे को अपने कब्जे में ले लिया है और अज्ञात लोगों के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर लिया गया है. साथ ही, जांच भी शुरू हो गई है. जल्द ही आरोपियों को पकड़े जाने की बात कही जा रही है.
पुल के नीचे लिखी थी ये बात
गौरतलब है कि खालिस्तान की मांग कर रहे गुरुपतवंत सिंह पन्नू का शनिवार को ही एक वीडियो वायर हो रहा है. इसमें देखा जा सकता है कि अंबाला-हिसार पुल (शंभू टोल प्लाजा) पर खालिस्तान का झंडा लगा हुआ है. साथ ही KHALISTAN G20 FOREGION MINISTER WELCOME भी लिखा हुआ है. इसे पुलिस ने अब हटवा दिया है.
वीडियो सामने आते ही पुलिस ने तुरंत एक्शन लिया. काफी मशक्कत के बाद सदर थाना प्रभारी मनीष शर्मा की टीम ने इसे साफ कराया और इलाके में सेक्योरिटी लगाई गई. पुलिस द्वारा दी गई जानकारी के मुताबिक, मामले में जांच की जा रही है.
यह भी पढ़ें: Haryana Fire: यमुना नगर सिविल अस्पताल के NICU वार्ड में अचानक लगी आग, नवजात थे भर्ती