Punjab News: पंजाब के मोगा जिले के बाघापुराना कस्बे के एसडीएम ऑफिस और रोडे गांव में दीवारों पर खालिस्तान को लेकर नारे लिखे गए. रविवार रात को लिखे गए नारों को जब सोमवार सुबह देखा गया तो अफसरों ने दीवारों से वो नारे हटवा दिए और दीवारों को पुतवा दिया. जिसके बाद खालिस्तानी आतंकी संगठन सिख फॉर जस्टिस के सरगना गुरपतवंत सिंह पन्नू ने एक वीडियो भी जारी किया है. इस वीडियो में पन्नू ने जी-20 के विदेश मंत्रियों को संदेश दिया है. 


एयरपोर्ट पर खालिस्तानी झंडे लहराने की धमकी
आतंकी गुरपतवंत सिंह पन्नू ने जी-20 के विदेश मंत्रियों को संदेश देते हुए कहा कि वो भारत की फिलहाल की हदबंदी को मंजूर ना करें. क्योंकि पंजाब पर भारत ने जबरदस्ती कब्जा किया हुआ है और सिखों पर आंतकी का ठप्पा लगा रहे है. पन्नू ने कहा कि दिल्ली एयरपोर्ट पर खालिस्तान के झंडे लहराए जाएंगे ताकि विदेश से आने वाले मंत्रियों को पता चले कि पंजाब भारत का हिस्सा नहीं है. पन्नू ने आगे धमकी देते हुए कहा कि गोली का बदला गोली से लिया जाएगा और वोट की राजनीति वोट से होगी. वीडियो में पन्नू ने फिर एक बार खालिस्तान जिंदाबाद के नारे लगाए. 


पन्नू पहले भी देता रहा है धमकी
यह पहला मामला नहीं है जब आतंकी गुरपतवंत सिंह पन्नू की तरफ से कोई धमकी भरा वीडियो जारी किया गया हो. अक्सर आतंकी पन्नू की तरफ से पाकिस्तानी खुफिया एजेंसियों के इशारे पर पंजाब को सुलगाने की कोशिश की जाती रही है. वही दीवारों पर खालिस्तानी नारे लिखे जाते रहे है. कांग्रेस की भारत जोड़ो यात्रा के समय भी यात्रा का विरोध करते हुए खालिस्तान के समर्थन में दीवारों पर नारे लिखे गए थे. यही नहीं पूर्व प्रधानमंत्री इंदिरा गांधी और कांग्रेस नेता राहुल गांधी के बारे में भी गलत शब्द लिखे गए थे. वही राहुल गांधी को यात्रा रोकने की धमकी भी दी गई थी.


यह भी पढ़ें: Haryana Crime News: हरियाणा में फिर ऑनर किलिंग, लड़की के पिता और ताऊ पर लगे हत्या के आरोप