हरियाणा के युवाओं को टारगेट किलिंग के लिए बरगला रहे हैं विदेशों में बैठे आतंकी, लग्जरी लाइफ का दे रहे लालच!
Haryana News: एनआईए ने हरियाणा पुलिस को एक इनपुट देते हुए कहा कि राज्य के युवाओं को टारगेट किलर के तौर पर तैयार किया जा रहा है. विदेशों में बैठे आतंकी संगठन उनसे सोशल मीडिया के जरिए संपर्क कर रहे हैं.
NIA Input To Haryana Police: जम्मू-कश्मीर (Jammu-Kashmir) में लगातार टारगेट किलिंग की घटनाओं में बढ़ोतरी हुई, जिसको लेकर अब एनआईए (NIA) ने हरियाणा पुलिस (Haryana Police) को एक बड़ा इनपुट दिया है. एनआईए के अनुसार दूसरे देशों में बैठकर हरियाणा में टारगेट किलर तैयार करने की योजना बनाई जा रही है. एनआईए ने इस योजना के लिए खालिस्तानी आतंकी संगठन की तरफ इशारा किया है. उनका कहना है कि हरियाणा के कई युवा इन आंतकी संगठनों के संपर्क में आ चुके है. खालिस्तानी आतंकी संगठन के इशारों पर काम कर सकते हैं.
नेशनल इन्वेस्टिगेशन एजेंसी की सूचना के बाद हरियाणा पुलिस अलर्ट मोड में आ गई है. अब पुलिस ऐसे युवाओं की पहचान करेगी, जो आतंकी संगठनों के संपर्क में आए हैं, पुलिस जल्द इसके लिए एक अभियान शुरू करने वाली है. एनआईए का कहना है कि इन युवाओं को अपने जाल में फंसाने के लिए आंतकी संगठनों द्वारा मोटी रकम का लालच दिया जा रहा है. उन्हें विदेश धूमने के साथ-साथ एक लग्जरी लाइफ जीने का भी लालच दिया जा रहा है. नेशनल इन्वेस्टिगेशन एजेंसी के अनुसार हाल में कुछ ऐसे लोगों की गिरफ्तारियां हुई जिनसे लाखों रुपयों के साथ-साथ विदेश हथियार भी बरामद हुए हैं.
सोशल मीडिया के जरिए होता है संपर्क
एनआईए के अनुसार विदेशों में बैठे आंतकी संगठन इन युवाओं से संपर्क करने के लिए सोशल मीडिया का सहारा ले रहे हैं. आंतकी संगठनों द्वारा सोशल मीडिया पर आपराधिक प्रवृति के लोगों से संपर्क करने की कोशिश की जाती है. वहीं अपने गुर्गो की मदद से उनकी आर्थिक स्थिति पता करवाकर उन्हें पैसों का लालच दिया जाता है और उन्हें अपराध करने के लिए प्रेरित किया जाता है. कुछ दिनों पर सीएम मनोहर लाल खट्टर ने हरियाणा के लॉ एंड ऑर्डर को लेकर एक मीटिंग ली थी. इस मीटिंग में दूसरे राज्यों में हो रही टारगेट किलिंग में हरियाणा के लोगों की संलिप्तता होने पर चिंता जताई गई थी. साथ ही सीएम ने पुलिस को टारगेट किलिंग पर विशेष नजर रखने के निर्देश दिए थे.