Haryana News: बीजेपी सांसद और भारतीय कुश्ती संघ के अध्यक्ष बृजभूषण शरण सिंह की मुश्किलें अब और बढ़ने वाली है. पहलवानों का मुद्दा अब किसानों ने अपने हाथ में ले लिया है. गुरुवार को भारतीय किसान यूनियन के राष्ट्रीय प्रवक्ता राकेश टिकैत के आह्वान पर मुजफ्फरनगर के सोरम चौपाल पर महापंचायत की गई. इस दौरान टिकैत ने कहा कि अब 2 जून को कुरूक्षेत्र में होने वाली संयुक्त महापंचायत में बड़ा हल निकाला जाएगा. धर्मनगरी कुरूक्षेत्र से खाप पंचायतें आज कोई बड़ा ऐलान कर सकती हैं.
‘महिला पहलवानों के साथ हुई ज्यादती’
राकेश टिकैत ने कहा कि वो पहलवानों के मुद्दे को राष्ट्रपति और केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह के सामने भी उठाएंगे. इसके अलावा इंटरनेशनल कुश्ती फेडरेशन के सामने भी इस मुद्दे को रखा जाएगा. अगर इससे भी बात नहीं बनी तो आंदोलन का रास्ता अपनाया जाएगा. उन्होंने कहा कि महिला पहलवानों के साथ ज़्यादती हुई है. उन्हें आशा है कि सरकार इस मामले में न्याय करेगी. टिकैत ने कहा शोषण की शिकार हुई महिला पहलवान देश का गौरव है. वो नहीं जानते कि आगे क्या होने वाला है लेकिन उन्हें इतना जरूर पता है कि वो पीड़ितों को न्याय दिलाकर रहेंगे.
‘बृजभूषण को बचाने में लगी सरकार’
महापंचायत में बालयान खाप के नरेश टिकैत ने कहा कि बृजभूषण सिंह की गिरफ्तारी अब तक हो जानी चाहिए थी, लेकिन सरकार उसे बचाने में लगी हुई है. दिल्ली पुलिस पर भी सरकार का दबाव का है. तभी तो पहलवानों पर भी केस दर्ज कर लिए गए है. उन्होंने कहा कि अगर हमारे द्वारा पहलवानों को मनाया ना जाता तो पहलवान गंगा में मेडल विसर्जित कर देते. पहलवानों ने हमारी बात मानी और 5 दिन का समय दिया. उन्होंने कहा कि 5 दिन में अब कुछ भी हो सकता है. सरकार की तरफ से अगर कुछ हो तो सब समझौते के मूड में उन्होंने कहा कि अगर बृजभूषण सिंह की गिरफ्तारी हो जाएगी तो सरकार से समझौता हो जाएगा.
यह भी पढ़ें: Haryana Crime News: जींद में शराब देने से मना करने पर सेल्समैन की बेरहमी से हत्या, डीवीआर भी साथ ले गए हत्यारे